- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- एनएच वन वे, स्लीमनाबाद बस्ती की रोड...
एनएच वन वे, स्लीमनाबाद बस्ती की रोड के उड़े परखच्च्े
डीजीटल डेस्क, कटनी। टनल खुदाई से धंसका ओवरब्रिज की दस माह में मरम्मत नहीं हो पाई है। एनएचएआई ने एक ओर से ट्रेफिक चालू कर दिया गया। कटनी की ओर से आने वाले वाहनों को स्लीमनाबाद बस्ती से ही निकाला जा रहा है। भारी वाहनों की रेलमपेल के चलते पहले से ही जीर्ण-शीर्ण इस रोड के बारिश में परखच्चे उड़ गए। मंगलवार को एक बड़े ट्रक के फंस जाने से यहां जाम लग गया। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के लिंक रोड स्लीमनाबाद में जैन मंदिर के समीप एक पखवाड़े से खाईनुमा गहरे गड्ढे हो गए हैं जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। साथ बड़े हादसे का खतरा बना रहता है।
थाना, तहसील पहुंचने का एकमात्र मार्ग
मालूम हो कि महज 200 मीटर की दूरी पर एसडीओपी मुख्यालय है और दूसरी ओर 300 मीटर की दूरी पर पुलिस थाना स्थापित है। साथ ही तहसील मुख्यालय में प्रतिदिन बड़े अधिकारियों का आना-जाना बना रहता है परंतु जर्जर गहरे गड्ढे सुधार हेतु अब तक कोई भी प्रशासनिक पहल नहीं हुई जिसको लेकर स्थानीय जनों में भारी जन आक्रोश देखा जा रहा है स्थानीयजनों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के लिंक रोड स्लीमनाबाद में हुए गहरे गड्ढे को भरवाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए
दस माह पहले ध्वस्त हुआ था ओवरब्रिज
मालूम हो कि अक्टूबर 2021 में बरगी से सतना तक जाने वाली अंडरग्राउंड नहर के निकलने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के हाईवे स्लीमनाबाद बाईपास को बंद किया गया था। नहर निकलने के दौरान ही अचानक बहोरीबंद रोड में स्थित ओवर ब्रिज अचानक भरभरा कर भसक गया जिसके कारण उक्त मार्ग बाधित हो गया। तब यहां से आवागमन बंद कर दिया गया था। एक माह पहले ही ओवरब्रिज से वन वे टे्रफिक शुरू किया गया है। कटनी की ओर से आने वाले सभी वाहन स्लीमनाबाद बस्ती से होकर गुजर रहे। दो दिन हुई बारिश से हुए गड्ढों में स्लीमनाबाद बस्ती की रोड का अस्तित्व ही मिट गया है। जिससे बड़े वाहन चालकों के साथ में छोटे वाहन चालकों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन का अनेक बार ध्यानाकर्षण के बावजूद अब तक उक्त मार्ग पर सुधार कार्य नहीं हुआ है। गड्ढे इतने गहरे हैं कि हादसे से बना रहता है।
Created On :   17 Aug 2022 4:21 PM IST