मतगणना के दूसरे ही दिन नगर निगम ने जारी कर दिए चार करोड़ की विद्युत सामग्री खरीदने के टेंडर

Municipal Corporation has issued tenders for buying electrical materials worth four crores
मतगणना के दूसरे ही दिन नगर निगम ने जारी कर दिए चार करोड़ की विद्युत सामग्री खरीदने के टेंडर
कटनी मतगणना के दूसरे ही दिन नगर निगम ने जारी कर दिए चार करोड़ की विद्युत सामग्री खरीदने के टेंडर

डिजिटल डेस्क, कटनी। नगर निगम महापौर एवं पार्षदों के चुनाव की मतगणना के दूसरे ही दिन नगर निगम ने चार करोड़ रुपये की विद्युत सामग्री खरीदने की निविदा जारी कर दी। जिसमें बड़े घोटाले की आशंका जताई जा रही है। नगर निगम प्रशासन के इस निर्णय को लेकर जनप्रतिनिधियों में असंतोष व्याप्त हो गया है। नवनिर्वाचित महापौर के संज्ञान में निविदा आते ही नगर निगम में हडक़म्प मचा है। 20 जुलाई को चुनाव परिणामों की घोषणा हुई। इसके अगले ही दिन 21 जुलाई को नगर निगम ने चार करोड़ रुपये की विद्युत सामग्री खरीदने के लिए निविदा जारी कर दी। निविदा प्रपत्र क्रय करने एवं बिड प्रस्तुत करने की अंतिम तिथी 27 अगस्त निर्धारित की गई है। हालांकि इस निविदा पर निर्णय नई परिषद द्वारा ही लिया जाएगा लेकिन पार्षदों का तर्क है कि आखिर  अधिकारियों का इतनी जल्दबाजी क्यों थी? जबकि यह स्पष्ट हो गया था कि जल्द ही नई परिषद कामकाज सम्हालेगी। वहीं यह भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि नगर निगम ने क्या स्टाक व्हेरीफिकेशन कराया था? वर्तमान में विद्युत सामग्री उपलब्धता की क्या स्थिति है और जो सामग्री अनुपयोगी हो चुकी है, उसका भी स्टाक संधारण किया जा रहा है।

पार्षदों की सहमति से होगा निर्णय-महापौर

नवनिर्वाचित महापौर प्रीति सूरी ने विद्युत सामग्री के लिए बुलाई गई निविदा पर कड़ी आपत्ति जताई है। श्रीमती सूरी के अनुसार जब यह स्पष्ट हो चुका था कि नई परिषद कार्यभार सम्हालेगी तक अधिकारियों ने एक सप्ताह का इंतजार करना भी जरुरी नहीं समझा। निविदा निरस्त की जाएगी और परिषद में पार्षदों की सहमति से निर्णय लिया जाएगा। फिजूलखर्जी पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। पहले स्टाक व्हेरीफिकेशन कराया जाएगा एवं आवश्यकता के अनुसार खरीदी होगी। साथ ही पार्षदों की सिफारिश पर ही सामग्री का वितरण करने की व्यवस्था की जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

इनका कहना है

विद्युत सामग्री खरीदी के लिए नगर निगम चुनाव के पहले स्वीकृति दी गई थी। आचार संहिता लगने से विलंब हो रहा था। नियमों के अनुसार ही निविदा निकाली गई है। निविदा की बिड नई परिषद के सामने ही खोली जाएगी।
सत्येन्द्र धाकरे, आयुक्त नगर निगम
 

Created On :   5 Aug 2022 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story