एक लाख की रिश्वत के साथ एमपीईबी का ईई रंगे हाथ गिरफ्तार

 चेक से रिश्वत लेने का मामला, 50 हजार नकद और 50 हजार का चेक जब्त एक लाख की रिश्वत के साथ एमपीईबी का ईई रंगे हाथ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क  टीकमगढ़। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी टीकमगढ़ के कार्यपालन अभियंता(ईई) अखिलेश प्रसाद त्रिवेदी को लोकायुक्त सागर की टीम ने एक लाख रुपए की रिश्वत के साथ रंगेहाथ पकड़ा है। एमपीईबी कार्यालय के पीछे किराए के आवास पर कार्रवाई की गई। चैक से रिश्वत लेने का यह पहला मामला बताया जा रहा है। 50 हजार रुपए नकद और 50 रुपए का चेक लोकायुक्त ने जब्त किया है। लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह ने बताया कि दिगौड़ा थाना क्षेत्र के रानीगंज निवासी किशोर सिंह दांगी ने 30 सितंबर को आवेदन दिया था। किशोर सिंह के विरुद्ध बनाए गए विद्युत चोरी प्रकरण में रिवाईस करने के लिए राहत राशि की आधी राशि रिश्वत के रूप में एक लाख रुपए की मांग की गई थी, जो लेते हुए आरोपी को उसके किराए के निवास पर पकड़ा है। 61 वर्षीय अखिलेश प्रसाद त्रिवेदी पुत्र किशोर प्रसाद त्रिवेदी का एक साल बाद रिटायरमेंट था। वह पन्ना के बागकोठी निवासी प्रतिष्ठित त्रिवेदी परिवार के सदस्य हैं। नौकरी के दौरान विवादों में रहे हैं।

Created On :   8 Oct 2021 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story