फोन-पे के माध्यम से शॉपिंग कर पैसे निकाल लिए गए

Money withdrawn after shopping through PhonePe
फोन-पे के माध्यम से शॉपिंग कर पैसे निकाल लिए गए
युवक के खाते से 21 हजार का फ्रॉड फोन-पे के माध्यम से शॉपिंग कर पैसे निकाल लिए गए

डिजिटल डेस्क  कटनी । बाकल थाना क्षेत्र के ग्राम मसंधा का युवक अजय प्रताप सिंह बुधवार को आनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया। तीन बार ओटीपी आने के बाद उसके खाते से 21 हजार रुपये निकल गए। किसी शातिर बदमाश ने युवक के फोन-पे एकाउंट से शॉपिंग कर रुपये निकाल लिए। उसने इसकी सूचना सेंट्रल बैंक प्रबंधक को दी तब उसे अपने साथ धोखाधड़ी होने के पता चला। युवक ने बताया कि बुधवार सुबह 8.00 बजे उसके मोबाइल पर तीन बार ओटीपी आई। जब उसने बैंक अकाउंट चेक किया तो 21 हजार रुपये का ट्रांजक्शन हो चुका था। तब वह 11 बजे सेंट्रल बंैंक की बाकल शाखा पहुंचा और मैनेजर को जानकारी दी। बैंक के कर्मियों ने बताया गया कि उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है जिससे किसी ने उसके खाते से फोन-पे के माध्यम से शॉपिंग कर पैसे निकाल लिए गए। तब उसने बाकल थाने में लिखित शिकायत दी।  लिखित शिकायत लेकर थाना पहुंचा जहां उसने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। मोबाइल पर भेजी गई लिंक ओपन करने पर अब जिले में अब तक कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं।
 

Created On :   9 Sept 2021 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story