खनिज साधन मंत्री ने अजयगढ नगर परिषद के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

Mineral Resources Minister did Bhoomipujan of development works of Ajaygarh Municipal Council
खनिज साधन मंत्री ने अजयगढ नगर परिषद के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
अजयगढ खनिज साधन मंत्री ने अजयगढ नगर परिषद के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

डिजिटल डेस्क , अजयगढ । खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को अजयगढ नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में 1 करोड 74 लाख रूपए् लागत राशि के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मंत्री द्वारा विधायक निधि से बस स्टैण्ड परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए वाटर कूलर का शुभारंभ भी किया गया। मंत्री सिंह ने कहा कि अजयगढ नगर परिषद अंतर्गत स्वच्छता के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सीएमओ राजेन्द्र सिंह और टीम को बधाई दी। उन्होंने नगर परिषद अजयगढ की अव्वल श्रेणी की स्वच्छता रैंकिंग की उम्मीद जताई और कहा कि अजयगढ नगर के विकास के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि 74 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले स्पोट्र्स काम्पलेक्स एवं स्टेडियम की सौगात भी नगरवासियों को जल्द मिलेगी। 220 केव्हीए के पावर स्टेशन का काम भी शीघ्र शुरू होगा। बरियारपुर से नरैनी तक के सडक निर्माण के लिए सेंट्रल टीम का निरीक्षण कार्य पूर्ण हो गया है। इस सडक के निर्माण कार्य के लिए आगामी दिनों में भूमिपूजन किया जाएगा। सडक के दोनों तरफ बेरिकेट्स भी लगाए जाएंगे। धरमपुर क्षेत्र के निवासियों को छतैनी से बृजपुर सडक की सुविधा भी मिलने वाली है। मझगांय से बनहरी और अन्य सडक मार्ग भी बजट में स्वीकृत किए गए हैं। क्षेत्र के विकास और सुलभ आवागमन के लिए पुल-पुलिया और रपटा का निर्माण कार्य भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए आवेदन करने वाले पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा। इसी तरह आवास प्लस सर्वे के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के वंचित लोगों को पक्के मकान की सुविधा का लाभ मिल सकेगा। गरीब व्यक्ति को पक्के मकान की सुविधा के लिए बजट में 10 हजार करोड रूपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू कर दी गई है। इसी तरह आगामी दिनों में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिलेगा। उन्होंने नगर परिषद् परिसर में आयोजित कार्यक्रम में होली मिलन समारोह भी मनाया। खनिज मंत्री ने नागरिकों को होली और रंगपंचमी की शुभकामनाएं दीं। सरस्वती मन्दिर में विधायक निधि वाटर कूलर का लोकार्पण किया जिससे बस स्टैण्ड के यात्रियो के पानी की सुविधा होगी कार्यक्रम मे संजय सुल्लेरे, प्रमोद तिवारी, जगदीश पाठक, उमेश सोनी, संंदीप विश्वकर्मा, शैलेन्द्र श्रीवास्वत, संजय गुप्ता, कमल जैन, सुरेश यादव ,साहित प्रशासानिक अधिकारियं मे तहसीलदार एस.डी. प्रजापति, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार अहिरवार, नगर परिषद सीएमओ राजेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी हरि सिह, बृजेन्द्र तिवारी, आर.के. बागरी, भरत मिश्रा सहित नगर परिषद के सभी कर्मचारी एवं आम जनमानस उपस्थित रहा। 

Created On :   23 March 2022 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story