अमचुई के ग्रामीणों ने गांव में पोलिंग बूथ बनाने को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

memorandum to the Tehsildar regarding the construction of a polling booth in the village.
अमचुई के ग्रामीणों ने गांव में पोलिंग बूथ बनाने को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
देवेन्द्रनगर. अमचुई के ग्रामीणों ने गांव में पोलिंग बूथ बनाने को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर.। पन्ना जनपद की रानीपुरा ग्राम पंचायत के अमचुई गाँव के ग्रामीणों ने गांव में ही पोलिंग बूथ बनाए जाने की मांग की है। ग्रामीणो ने देवेन्द्रनगर तहसील पहुंचकर तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौपते हुए मांग की है कि अमचुई गांव राजस्व ग्राम है जिसकी आबादी लगभग हजार में है और तीन सौ मतदाता है जिसके बावजूद भी 14 किलोमीटर दूर मखरा में पोलिंग बूथ है। जिसके चलते वृद्धों, विकलांग मतदान नही कर पाते है साथ ही मतदाओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। ग्रामीणों ने वृद्धजन, महिलाओं व ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए गांव में पोलिंग बूथ बनाए जाने की मांग की है। गांव में पोलिंग बूथ न बनाकर पोलिंग बूथ को बदल कर रानीपुरा कर दिया गया। जबकि ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रशासन से अमचुई को ही पोलिंग बूथ बनाए जाने की मांग कर रहें है वही ग्रामीणों का कहना है की यदि प्रशासन द्वारा पोलिंग बूथ अमचुई गाँव में नही बनाया जाता है तो ग्रामीण वोटिंग करने गांव से बाहर नहीं जाएंगे और चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

Created On :   11 March 2022 11:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story