- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शिवपुरी
- /
- शिवपुरी: स्कूल संचालक और निजी बस...
शिवपुरी: स्कूल संचालक और निजी बस आपरेटर के साथ बैठक आयोजित
डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। शिवपुरी निर्वाचन लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए निर्वाचन प्रक्रिया में सभी भागीदार बनें। निर्वाचन कार्य के लिए वाहनों की जरूरत को देखते हुए वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। जिन्हें निर्वाचन के कार्यों के लिए उपयोग में लाया जाएगा इसलिए बसें सही स्थिति में होना चाहिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने स्कूल संचालकों और निजी बस ऑपरेटर के साथ बैठक आयोजित कर यह बात कही। उन्होंने कहा है कि सभी निर्धारित दिनांक एवं स्थल पर वाहन उपलब्ध कराएं। यदि वाहन ठीक नहीं है तो उससे ठीक कराकर वाहन चालक के साथ समय पर भेजें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि निर्वाचन एक अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है इसलिए इसे गंभीरता से लेते हुए सभी इसमें सहयोग करें। यह भी कहा कि जो वाहन चालक बसों पर ड्यूटी पर रहेंगे उनके लिए पोस्टल बैलट से मतदान करने की व्यवस्था की गई है ताकि वह अपने मताधिकार से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा है कि यदि किसी को कोई वास्तविक समस्या है तो वह बता सकते हैं परंतु वाहनों की आवश्यकता को देखते हुए वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। इस समय कोरोना वायरस महामारी भी फैली है इसलिए कोविड के दिशा निर्देशों के अनुसार काम करना है। इससे भी वाहनों की जरूरत और बड़ी है। इसलिए सभी स्कूल संचालक और निजी बस संचालक यह ध्यान दें कि दिए गए निर्देशानुसार कार्य में सहयोग करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं बस संचालक व स्कूल संचालक उपस्थित थे।
Created On :   15 Oct 2020 1:47 PM IST