- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- जातिवैधता प्रमाणपत्र पेश करने की...
जातिवैधता प्रमाणपत्र पेश करने की अवधि बढ़ाने की मांग
डिजिटल डेस्क, खामगांव। शैक्षिक सत्र २०२१–२२ में प्रवेश लेने वाले ओबीसी, एससी, एसटी, वीजेएनटी में छात्रों को अभियांत्रिकी एवं व्यवस्थापन शाखा में प्रवेश लेने के लिए ७ दिसम्बर २०२१ यह अंतिम तिथि केंद्रीय प्रवेश मंडल द्वारा दी गई है। पश्चात उन्हें खुले प्रवर्ग से प्रवेश दिया जाएगा, ऐसा केंद्रीय प्रवेश मंडल ने बताया है। जिस कारण हजारों पीछड़ावर्गीय छात्र उनके हक से वंचित रहेंगे, इसलिए बुलढाणा जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष तेजेंद्रसिंह चौहान ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे की ओर एक ज्ञापन के जरिए मांग की है कि अभियांत्रिकी एवं व्यवस्थापन शाखा में प्रवेश लेने वाले छात्रों को जातिवैधता प्रमाणपत्र पेश करने के लिए अवधि बढ़ाकर देने पर छात्रों को उनका अधिकार मिलेगा। कोरोना के कारण शासकीय कार्यालय कुछ माह तक बंद थे तथा पश्चात ५० प्रतिशत उपस्थिति में शुरू रहे, जिस कारण प्रवेश लेने वाले छात्रों को जाति वैधता प्रमाणपत्र निकालने के लिए आवश्यक कागजपत्र जमा करने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण समय में जाति वैधता पड़ताल समिति के सामने अर्जी पेश करने में छात्र एवं उनके अभिभावकों को देरी हुई। आज भी कई छात्रों का जातिवैधता प्रमाणपत्र नहीं मिला। जातिवैधता प्रमाणपत्र के कारण छात्र प्रवेश से वंचित न रहें, अतएव अवधि बढ़ाकर दें, ऐसी मांग तेजेंद्रसिंह चौहान ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे की ओर की है। साथ ही महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नानाभाउ पटोले, उच्च एवं तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत, समाज कल्याण मंत्री धनंजय मुंढे को भी इस ज्ञापन की प्रति भेजी गई हैं।
Created On :   8 Dec 2021 5:19 PM IST