- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शिवपुरी
- /
- परिवार नियोजन अपनाने आमजन को करें...
परिवार नियोजन अपनाने आमजन को करें जागरूक- सीएमएचओ डॉ.शर्मा
डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। जनसंख्या स्थरीकरण के लिए आयोजित पुरूष नसबंदी पखबाडे के अंतर्गत आज स्वास्थ्य मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. ए.एल.शर्मा ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से परिवार नियोजन के लिए आम नागरिकों को जागरूक करने का आहवान किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2020 तक पुरूष नसबंदी पखबाडे का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों के द्वारा घर-घर जाकर 2 और 2 से अधिक बच्चों वाले लक्ष्य दम्पत्ती का सर्वेक्षण कर उनका सूचीकरण किया जाएगा। उसके बाद 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक आयोजित सेवा प्रदायगी सप्ताह में पुरूष एवं महिला नसबंदी के लिए सहमत महिला-पुरूष की नसबंदी कराई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शिवपुरी जिले के पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं सुपर वाईजर की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पुरूष कार्यकर्ता पुरूषों को नसबंदी के लिए प्रोत्साहित कर सेवा प्रदायगी सप्ताह में नसबंदी के लिए लेकर आए। इसके लिए विकासखण्ड स्तर पर ही कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। अपने परिवार का कल्याण चाहने वालों को जिले तक नही आना होगा अब सर्जन विकासखण्ड स्तर पर ही पहुंचेंगे। पुरूष नसबंदी के बाद मात्र एक घंटे में ही छुटटी हो जाती है और इससे पुरूष की मर्दानगी पर भी कोई असर नही पडता। पुरूष पहले की तरह ही हर कार्य सरलता के साथ कर सकता है। इसके साथ ही एनसीडी और टीकाकरण के कार्य में एएनएम का सहयोग भी करें। बैठक में मुख्य रूप से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एनएस चौहान, जिला टीकारण अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर, डिप्टी एमईआईओ श्रीमती विजय लक्ष्मी जोउरकर, एएसओ श्री आई.पी. गोयल सहित जिले के सुपर वाईजर एवं एमपीडब्लू उपस्थित थे। पोहरी, पिछोर, खनियांधाना एवं शिवपुरी में आज लगेंगे शिविर पुरूष नसबंदी पखबाडे का आयोजन 28 नवम्बर सीएचसी पोहरी, पिछोर, खनियांधाना, शिवपुरी, 01 दिसम्बर सीएचसी बैराड, करैरा, नरवर, सतनवाड़ा, 02 दिसम्बर सीएचसी कोलारस, बदरवास, पिछोर, शिवपुरी, 03 दिसम्बर सीएचसी करैरा, नरवर, पोहरी, शिवपुरी, 04 दिसम्बर सीएचसी कोलारस, बदरवास, सतनवाडा, खनियाधांना में शिविर आयोजित किए जाएगें। प्रोत्साहन राशि में महिला नसबंदी 2 हजार रूपए एवं प्रेरक तीन सौ रूपए तथा पुरूष नसबंदी 3 हजार रूपए एवं प्रेरक 400 रूपए दी जाएगी।
Created On :   28 Nov 2020 3:14 PM IST