युवक पर पेट्रोल डाल लगा दी आग, 4 आरोपी मौके से फरार- तलाशी में जुटी पुलिस

Majalgaon - fire on young man by pouring petrol, 4 accused absconded from the spot
युवक पर पेट्रोल डाल लगा दी आग, 4 आरोपी मौके से फरार- तलाशी में जुटी पुलिस
माजलगांव युवक पर पेट्रोल डाल लगा दी आग, 4 आरोपी मौके से फरार- तलाशी में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, माजलगांव। 19 साल के एक युवक को जलाकर मारने की कोशिश की गई। दिल दहला देने वाला मामला नाकलगांव में सामने आया, जहां युवक को बहला फुसला कर उसपर जानलेवा हमला किया गया। दरअसल उसके दोस्तों ने फोन पर किसी दोस्त का जन्मदिन मनाने उसे गांव से बाहर आने के लिए कहा था। जहां दोस्तों ने उसके साथ पहले तो जमकर मारपीट की, फिर पेट्रोल डाल आग लगा दी। आग लगने से युवक बुरी तरह झुलस गया। उसका चेहरा गर्दन तक जल गया, गंभीर हालत में युवक को अस्पताल भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए दो टीम मौके पर ही रवाना कर दी, लेकिन आरोपी अबतक पुलिस के शिकंजे से दूरे हैं।  

उत्तराखंड से बड़ी खबर : दिनदिहाड़े युवक पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग | Khabar  Uttarakhand News

दिदुंड पुलिस थाना क्षेत्र में पेट्रोल डालकर जान से मारने की कोशिश के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। जानकारी के मुताबिक कृष्णा अर्जुन गायकवाड़, उम्र 20 साल बुधवार रात 9 बजे के करीब अपने गांव की किराना दुकान पर खड़ाा हुआ था। इस दौरान दोस्त आदीनाथ सुधाकर गायकवाड, उम्र 22 साल का उसे फोन आया, जिसमें उसे कहा गया कि दोस्त का जन्मदिन मनाना है। इसलिए गांव के बाहर सड़क पर आने को कहा, कृष्णा दौड़कर बताए गए रास्ते पर पहुंचा, तो आदीनाथ के साथ और तीन और युवक वाहन के पास खड़े थे।

11 People Arrested Hostage To Police Who Came For Investigation In Mathura  - मथुरा: जांच के लिए आई पुलिस को बनाया बंधक, मुठभेड़ के बाद 11 लोगों  गिरफ्तार - Amar Ujala Hindi News Live

मौका देखते ही चारों ने कृष्णा पर हमला कर दिया। मारपीट कर वाहन में बिठा इसे धारूर घाट ले गए, जहां पेट्रोल डाल आग लगा मौके से भाग निकले। कृष्णा के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांववालों ने उसे घर पहुंचाया, परिजन से संपर्क करने के बाद गंभीर हालत मेंं कृष्णा को अंबाजोगाई के अस्पताल दाखिल किया गया। परिजन भीमराव निवृत्ती गायकवाड की शिकायत पर आदीनाथ गायकवाड़ सहित चार के खिलाफ दिदुंड पुलिस थाने में मामला दर्ज कर पुलिस निरक्षक प्रभा पुंडगे ने जांच शुरु कर दी। 

Created On :   23 Sept 2021 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story