भक्तों को मिला श्री रेणुका माता के दर्शन का मौका, खुले मंदिर के द्वार  

Majalgaon - Devotees got a chance to see Shri Renuka Mata, the doors of the temple opened
भक्तों को मिला श्री रेणुका माता के दर्शन का मौका, खुले मंदिर के द्वार  
माजलगांव भक्तों को मिला श्री रेणुका माता के दर्शन का मौका, खुले मंदिर के द्वार  

डिजिटल डेस्क, माजलगांव। श्री रेणुका माता मंदिर में शारदीय नवरात्रमहोत्सव के चलते भजन - पूजन का दौर शुरु हो गया है, साथ ही घर घर में घटस्थापना शुरु हो गई। कोरोना के नियम के तहत भक्तों ने रेणुका माता के दर्शन लिए। बीते साल नवरात्र महोत्सव पर देश सहित महाराष्ट्र में कोरोना के चलते मंदिर बंद थे। भक्तो को नवरात्र में माता के दर्शन नही मिले थे। इस साल राज्य सरकार ने 7 अक्टूबर को महाराष्ट्र में सभी मंदिर खोलने की अनुमति दी गई है । मराठवाड़ा क्षेत्र में बीड जिले के माजलगांव से पांच किलोमीटर दूर मनुर गांव में सौ साल पुराना श्री रेणुका माता का मंदिर है । नवरात्र महोत्सव के आठ दिन पहले तैयारियां शुरू कर दी गई थी। नवरात्र के दौरान मराठवाड़ा के विभिन्न हिस्सों से  भक्त दर्शन के लिए आते हैं। गुरूवार को भक्तों ने अपने घरों में घट स्थापना की। उपवास रखकर, बिना चप्पल पांच किलोमीटर पैदल चलकर माता के दर्शन के लिए जाते हैं। माना जाता है कि जो भी भक्त यहां गया, खाली हाथ नहीं लौटा।

नवरात्र पर्व पर माता के दर्शन के लिए हजारों भक्तो की भीड़ जुटती है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 12 मंडलो को मूर्तियां बिठाने की अनुमती मिली है।15 अक्टूबर तक मंडलों को कोरोना के नियमों का पालन कर नवरात्र पर्व मनाना होंगा ।

Created On :   7 Oct 2021 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story