नाले के पास बनाई जा रही थी शराब, 84 हजार रुपए का माल जब्त

Liquor was being made near the drain, confiscated goods worth Rs 84 thousand
नाले के पास बनाई जा रही थी शराब, 84 हजार रुपए का माल जब्त
छापा नाले के पास बनाई जा रही थी शराब, 84 हजार रुपए का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, तुमसर। साखली ग्राम के नाले के पास चलाए जा रहे अवैध महुआ शराब अड्‌डे पर तुमसर पुलिस ने कार्रवाई कर कुल 84 हजार रुपए का माल जब्त किया। कार्रवाई रविवार 14 नवंबर की सुबह की गई। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी पर मामला दर्ज किया गया। आरोपी का नाम साखली(मरार) ग्राम निवासी फदीस शामा हरदे (35) बताया जा रहा है। तुमसर पुलिस थाने के थानेदार नितिन चिंचोलकर को जानकारी मिली थी कि, साखली ग्राम के खेत परिसर में अवैध तरीके से महुआ शराब अड्डा चलाया जा रहा है। थानेदार ने अपने दल के साथ मौके पर छापा मारा तो घटनास्थल से 70 प्लास्टिक की थैलियों में महुआ सड़वा मिला। 1050 किलो का यह सड़वा 84 हजार रुपए का बताया जा रहा है। इसे नष्ट कर पुलिस ने आरोपी फदीस शामा हरदे (35) के खिलाफ तुमसर पुलिस थाने में धारा 65 (फ) महाराष्ट्र शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया। कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक नितिन चिंचोलकर के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक अमर धंदर, पुलिस उपनिरीक्षक विजयसिंह गोमलाडु, पुलिस हवलदार बिसने ने की। 

Created On :   15 Nov 2021 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story