तेंदुआ ने किया ग्रामीणों व रेंजर पर हमला , 3 बुरी तरह जख्मी - पलेरा के टौरी गांव की घटना 

Leopard attacked villagers and ranger, 3 badly injured - incident of Tauri village of Palera
तेंदुआ ने किया ग्रामीणों व रेंजर पर हमला , 3 बुरी तरह जख्मी - पलेरा के टौरी गांव की घटना 
तेंदुआ ने किया ग्रामीणों व रेंजर पर हमला , 3 बुरी तरह जख्मी - पलेरा के टौरी गांव की घटना 

शाम तक नहीं पकड़ा गया तेंदुआ, टौरी गांव के पास मूवमेंट, वन अमला बनाए नजर, पन्ना से बुलाया 25 सदस्यीय रेस्क्यू टीम और पिंजरा 
डिजिटलय डेस्क टीकमगढ़/पलेरा ।
पलेरा के नजदीक टौरी गांव में सोमवार सुबह खेत में काम कर रहे एक किसान पर तेंदुआ ने अचानक हमला कर दिया। खबर लगते ही लायसेंसी बंदूक लेकर पहुंचे दो ग्रामीणों को भी तेंदुआ ने हमला कर घायल कर दिया। वन अमले को सूचना मिलने पर जतारा रेंजर मौके पर पहुंचे। तीन घंटे से खेत की बारी (बाड़) और झाडिय़ों के बीच छिपे तेंदुए ने रेंजर पर भी धावा बोल दिया। चारों घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। समाचार लिखे जाने तक तेंदुआ को पकड़ा नहीं जा सका था। वन विभाग ने पन्ना नेशनल पार्क से पिजंरा और 25 सदस्यीय रेस्क्यू टीम बुलाई है। टौरी गांव के पास तेंदुआ की मूवमेंट पर वन अमला नजर बनाए है।  
मिली जानकारी के अनुसार पलेरा से 5 किमी की दूरी पर टौरी गांव के समीप सोमवार की सुबह करीब 10 बजे खेत में काम कर रहे किसान छिदामी पुत्र हरप्रसाद प्रजापति (43) पर अचानक एक तेंदुआ ने हमला कर दिया। तेंदुआ के हमले की जानकारी लगते ही टौरी निवासी देवेंद्र पटैरिया अपनी लायसेंसी बंदूक लेकर अन्य ग्रामीणों के साथ तेंदुआ का खदेडऩे पहुंचे। ग्रामीण कुछ समझ पाते, इससे पहले ही झाडिय़ों में छिपे तेंदुआ ने हमला बोल दिया। हमले में देवेन्द्र पटैरिया पुत्र बालचंद्र पटैरिया (46) और रमलू अहिरवार पुत्र कल्लू अहिरवार (36) घायल हो गए। अन्य ग्रामीण भाग निकले। तीनों घायलों को मुंह, सीने एवं हाथों में गहरे घाव हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पलेरा लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया। 
झाडिय़ों से निकलकर रेंजर को किया घायल
तीन ग्रामीणों को लहूलुहान करने के बाद तेंदुआ खेत की बारी और झाडिय़ों के बीच छुप गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। दोपहर करीब 1.00 बजे जतारा रेंजर वैभव सिंह चंदेल वन अमले के साथ मौके पर पहुंचे। तेंदुआ की खोजबीन की जा रही थी, इसी बीच झाडिय़ों से निकलकर उसने रेंजर पर हमला बोल दिया। तेंदुआ के हमले से रेंजर गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया। 
पन्ना से बुलाई 25 सदस्यीय रेस्क्यू टीम और पिंजरा
घटना की खबर लगते ही एसडीओपी जतारा योगेन्द्र सिंह भदौरिया, डिप्टी रेंजर पलेरा ओपी रैकवार, थाना प्रभारी पलेरा अमित साहू सहित भारी पुलिस बल व वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। हालांकि शाम तक तेंदुआ को पकड़ा नहीं जा सका। वन विभाग के आला अधिकारियों को सूचना दी गई। पन्ना से वन विभाग के 25 सदस्यीय रेस्क्यू दल बुलाया है।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
टौरी गांव मेें तेंदुआ के हमले से रेंजर सहित चार लोग घायल होने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। टौरी गांव के प्रमोद तिवारी ने बताया कि खेतों पर बने घरों में अभी भी कई लोग दुबके हुए हैं, जिन्हें तेंदुआ का डर बना हुआ है। वहीं वन विभाग का अमला एवं पुलिस बल मौके पर मौजूद है। तेंदुआ पर पूरी नजर रखे हुए है। गौरतलब है कि जंगल लगातार कम होते जा रहे हैं, जिससे जंगली जानवर अब खेतों और गांवों की ओर पहुंच रहे हैं। पलेरा क्षेत्र में करीब 10 किमी के क्षेत्र में वन भूमि एवं पहाड़ हैं, लेकिन पेड़ों की लगातार कटाई और अवैध खनन के कारण जंगल मैदान में तब्दील हो रहे हैं। जिससे जंगली जानवर गांवों की ओर पहुंच रहे हैं, जो चिंता का विषय है।
 

Created On :   1 Dec 2020 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story