कोरिया : अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोरिया : अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

डिजिटल डेस्क, कोरिया। 28 सितंबर 2020 आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि भारत सरकार अल्प संख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी) के प्रतिभावान विद्यार्थियों को वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना है। कक्षा पहली को छोड़कर विगत वर्ष की परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक पाने वाले एवं अभिभावक की वार्षिक आय प्री-मेट्रिक हेतु 1 लाख, पोस्ट मैट्रिक हेतु 2 लाख एवं मेरिट-कम-मीन्स हेतु 2.50 लाख रूपये तक वाले अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों से भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली की वेबसाईट www.scholarships.gov.in में आॅनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जायेंगे। इसकी प्रक्रिया वेबसाईट के होम पेज पर FAQs में दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति विद्यार्थियों द्वारा आॅनलाईन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन-पत्र भरने के लिए 31 अक्टूबर तथा संस्था द्वारा वेरिफिकेशन करने के लिए 15 नवंबर अंतिम तिथि घोषित की गई है। अधिक जानकारी के लिए आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Created On :   29 Sept 2020 3:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story