कोरिया : रेडियो वार्ता लोकवाणी की 11वीं कड़ी में ‘‘नवा छत्तीसगढ़’’ हमर विकास- मोर कहानी’’ विषय पर मुख्यमंत्री ने रखे अपने विचार
डिजिटल डेस्क, कोरिया। जिले के सिनेमा वाले गुरूजी नाम से मशहूर शिक्षक ने लोकवाणी में साझा किये विचार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपनी रेडियो वार्ता लोकवाणी की 11वीं कड़ी में ‘‘नवा छत्तीसगढ़ हमर विकास-मोर कहानी’’ विषय पर अपने विचार रखे, जिसे आम जनता ने भी तन्मयता के साथ सुना। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों से बातचीत की।सिनेमा वाले गुरूजी नाम से मशहूर शिक्षक ने लोकवाणी में साझा किये अपने विचार कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर विकासखण्ड की शासकीय प्राथमिक शाला, पाठपानी के सहायक शिक्षक श्री अशोक सिंह लोधी ने बताया कि जैसे ही लॉकडाउन लगा, हमारे विद्यालय ही नहीं अन्य राज्य के विद्यालय भी बंद हो गए थे। उस दौरान हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा अनोखी पहल ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ के तहत ऑनलाइन क्लासेस प्रारंभ कराई गई। हमारे विद्यालय दूर अंचल में होने के कारण वहाँ मोबाइल नेटवर्क नहीं है और वहां के अभिभावकों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है। हमारे विद्यालय में 70 प्रतिशत तक पण्डो जाति के बच्चे दर्ज हैं और गरीब हैं, जिससे बच्चे नहीं जुड़ पा रहे थे और जैसे ही ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ प्रारंभ हुआ। हमने सोचा टी.वी. के माध्यम से मनोरंजन करते हुए बच्चे पढ़ेंगे और मुझे लगा कि बस्तामुक्त विद्यालय हो सकेगा। इसके पश्चात् हमने बाइक पर एल.ई.डी. टी.वी., ब्लू टूथ मोबाइल इन्वर्टर सेट बांधा और पूरे विद्यालय को ही लेकर बच्चों तक पहुंचाया। श्री बघेल ने रेडियो वार्ता में नयी सरकार द्वारा पौने दो वर्ष में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीणों-किसानों की आय में वृद्धि, छत्तीसगढ़ी संस्कृति को प्रोत्साहन के लिए लागू की गयी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। लोकवाणी में रेडियो श्रोताओं ने राज्य सरकार की योजनाओं की मुक्तकंठ से सराहना की।
Created On :   12 Oct 2020 3:05 PM IST