ककरहटा के शिक्षक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

Kakarhata teacher commits suicide after being hit by train
ककरहटा के शिक्षक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या
कटनी ककरहटा के शिक्षक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

 डिजिटल डेस्क, कटनी । बहोरीबंद ब्लाक के ककरेहटा हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षक आर. एस.कश्यप की जबलपुर जिले के पनागर देवरी के समीप सोमवार को रेलवे ट्रैक पर लाश मिली। परिजनों ने इसे आत्महत्या माना है। वह पनागर देवरी-इमलाई रोड में परिवार को साथ रहते थे। 15 अगस्त की सुबह पांच बजे घूमने जाने का  कहकर घर से निकले थे। कुछ देर बाद परिजनों को उनकी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी होने की सूचना मिली। उनके पास से पुलिस को एक सुसाइट नोट भी मिला है। जिसमें उन्होने अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में संकुल प्राचार्य एवं बीआरसी पर पक्षपात का जिक्र किया।
मौत के पहले भी झंडारोहण की चिंता
अपने सहयोगी शिक्षक जगदीश सिंह पटेल को सम्बोधित पत्र में ध्वजारोहण कराने का अनुरोध भी किया।   शिक्षक कश्यप ने लिखा है कि अखिलेश मैडम से आलमारी की चाबी भेज रहा हूं, आलमारी में झंडा रखा है। उसे निकालकर अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण करा देना। मृत शिक्षक के इस पत्र ने शासकीय स्कूलों में होने वाली अतिथि शिक्षकों की भर्ती पक्षपात एवं मनमानी की खुलासा किया है। बीआरसी एवं संकुल प्राचार्य द्वारा अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में दिए गए दबाव को जिक्र कर अनहोनी की आशंका भी जताई है। उल्लेखनीय  है कि आर. एस. कश्यप  बहोरीबंद स्कूल में 15 साल  पदस्थ रहे। वह ककरेहटा स्कूल में लगभग 5 वर्षों से पदस्थ थे। इस संबंध में पनागर टीआई आर.के.सोनी का कहना है कि मर्ग प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। सुसाइट नोट को भी विवेचना में शामिल किया जाएगा और जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएंगी।

Created On :   17 Aug 2022 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story