- Home
- /
- राज्य
- /
- जम्मू और कश्मीर
- /
- बारामूला
- /
डिजिटल डेस्क, सोपोर। जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर से आज (शनिवार) सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। सेना ने आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं। सेना और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन "ऑल आउट" चलाया जा रहा है। इसी दौरान सोपोर में इस आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने राज्य की स्थिति को पहले से काफी बेहतर बताया है।
Kashmir Zone Police: Police in Sopore arrested one active terrorist identified as Tariq Channa, affiliated with proscribed terror outfit Lashkar-e-Taiba. Arms ammunition recovered. As per police records, he was involved in terror crimes civilian atrocities.
— ANI (@ANI) November 2, 2019
सेना को DGP ने दी बधाई
सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के चलते सेना ने प्रदेश में आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगा दी है। साथ ही आतंकवादियों का सूपड़ा भी साफ किया जा रहा है। सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश के DGP दिलबाग सिंह ने सोपोर में स्थितियों को पहले से बेहतर बताया। इसके अलावा दिलबाग ने सेना को आतंकियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि "सोपोर में आतंकवादियों की सफाई काफी हद तक सफल रही है। मैं सुरक्षा बलों को इसके लिए बधाई देना चाहता हूं।" दिलबाग ने बताया कि "अब भी यहां कुछ लोग ऐसे हैं जो आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमारी सेना और पुलिस हमेशा सतर्क रहती है। यहां की स्थिति अब बहुत बेहतर है।"
DGP JK, Dilbagh Singh: I want to congratulate security forces as clean up (of terrorists) in Sopore has been successful to a great extent. There"re still some ppl who are attempting to spread terrorism here. But our policearmy always stay alert.Situation is much better here now pic.twitter.com/dX9XQQLNTB
— ANI (@ANI) November 2, 2019
आतंकियों ने किया था ग्रेनेड हमला
28 अक्टूबर को आतंकियों ने सोपोर में बस स्टैंड के पास ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले में 6 लोगों को गंभीर चोट पहुंची थी और 19 लोग साधारण रूप से घायल हुए थे। इसी के बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था।
पाकिस्तान का नापाक षड्यंत्र
बता दें कि पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार सीजफायर का उल्लंघन करना एक षड्यंत्र है। इस षड्यंत्र से भारतीय सेना बेहद अच्छे से वाकिफ है। दरअसल पिछले लंबे समय से पाकिस्तान सीमा पार से निरंतर गोलीबारी की आड़ में भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है। वह भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना चाह रहा है, लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान की इस कोशिश को कामयाब नहीं होने दे रही है।
इतना ही नहीं, पाकिस्तान को भारतीय सेना LoC के रास्ते से घुसपैठ नहीं करने दे रही है तो वह कभी ड्रोन के जरिए भारत पर नजर रख रहा है तो कभी समुद्री रास्ते से भारत के अंदर आने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि BSF ने गुजरात के कच्छ जिले के हरामी नाला और सरक्रीक क्षेत्र से 12 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कुल 7 पाकिस्तानी बोट्स बरामद की थी। हालांकि सर्च ऑपरेशन के दौरान BSF को कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
Created On :   2 Nov 2019 5:22 PM IST