- Home
- /
- राज्य
- /
- जम्मू और कश्मीर
- /
- बारामूला
- /
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकियों ने एक बार फिर सेना पर हमले की कोशिश की लेकिन नाकामयाब हो गए और बड़ा हादसा टल गया। कश्मीर के बारामूला में सोमवार को आतंकवादियों ने आर्मी के वाहन पर ग्रेनेड फेंका, लेकिन निशाना चूक गया और सड़क पर विस्फोट हो गया। जिससे घटनास्थल पर मौजूद छह नागरिक घायल हो गए। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH Terrorists hurled a grenade on Army Convoy moving from Baramulla towards Srinagar, which missed the last vehicle resulted in injuries to 6 civilians. They have been shifted to hospital. Area cordoned off search is in progress: Indian Army pic.twitter.com/AE3SUHx9HR
— ANI (@ANI) August 31, 2020
लश्कर के तीन आतंकी गिरफ्तार
वहीं कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा की बड़ी साजिश की योजना को नाकाम कर दिया गया है। लश्कर के तीन आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं। ये आतंकी ISI के हैंडलर मोहम्मद कासिम के संपर्क में थे, जिसने 18 साल पहले घुसपैठ की थी। उस मामले में एक FIR दर्ज की गई थी और एक एसआईटी का गठन किया गया था।
Lashkar-e-Taiba"s (LeT) major revival plan in Kashmir has been thwarted 3 terrorists arrested. They were in contact with ISI handler Mohammed Kasim who exfiltrated 18 years ago. An FIR was registered in his matter an SIT was formed: Reasi SSP Rashmi Wazir, Jammu Kashmir pic.twitter.com/5fYoqyUca6
— ANI (@ANI) August 31, 2020
कश्मीर पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों में सरकार के कर्मचारी, मजदूर और दुकानदार भी शामिल हैं। इनके बैक खातों की जांच की गई जिसमें बेनामी लेनदेन का पता चला है। इस मामले में कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है। आईएसआई हैंडलर पूर्व आतंकवादियों के परिवार के सदस्यों को लुभाने की कोशिश कर रहे थे।
The ISI handler wanted to use these people as guides for logistic support in cases of infiltration. There are around 11 suspects in this case, including a woman in Jammu who admitted to having met ISI handler Kasim in Pakistan taking money from him: Reasi SSP Rashmi Wazir pic.twitter.com/7dcVc0d1yd
— ANI (@ANI) August 31, 2020
आईएसआई हैंडलर इन लोगों को घुसपैठ के मामलों में गाइड और लॉजिस्टिक सपोर्ट के रूप में इस्तेमाल करना चाहता था। इस मामले में लगभग 11 संदिग्ध हैं, जिनमें जम्मू की एक महिला भी शामिल है, जिसने पाकिस्तान में आईएसआई के हैंडलर कासिम से मिलने और उससे पैसे लेने की बात स्वीकार की है।
Created On :   31 Aug 2020 2:55 PM IST