- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- महिला आत्महत्या की मामले में दो के...
महिला आत्महत्या की मामले में दो के खिलाफ दर्ज
डिजिटल डेस्क, खामगांव। महिला ने जहरीली दवा पीकर किए आत्महत्या मामले में दो लोगों के खिलाफ शिवाजी नगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर 10 अक्टूबर को विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनुना निवासी शंकर येडूजी इंगले (71) ने 10 अक्टूबर को शिवाजी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, शिकायतकर्ता का बेटा दिलीप शंकर इंगले एवं बहू चंदाबाई दिलीप इंगले निवासी जनुना दोनों शिकायतकर्ता की बेटी को काम पर मत रखें, ऐसा गांव के नागरिकों को कहते थे। इस बात को बेटी ने बताने पर पिता ने दोनों से पूछने जाने पर पिता व बेटी के साथ मारपीट की। इस कारण लगातार हो रहे विवाद से तंग आकर बेटी रमा खोडके ने १७ सितम्बर को सुबह आठ बजे जहरीली दवा पीने से उसकी हालत गंभीर हुई।
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ऐसी शिकायत पर पुलिस ने उन दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आगे की जांच थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी कर रहे हैं।
Created On :   13 Oct 2021 6:44 PM IST