आऊट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग से इनोवेशन प्रारंभ होता है - यशोधरा राजे सिंधिया

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
आऊट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग से इनोवेशन प्रारंभ होता है - यशोधरा राजे सिंधिया

डिजिटल डेस्क, निवाड़ी। निवाड़ी संपूर्ण विश्व में कोविड महामारी के कारण जन जीवन असामान्य हो गया है इस संकट काल में खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया चुनौती को अवसर में बदलने और खेल के क्षेत्र में नित नए नवाचार को प्रारंभ कर क्रियान्वित करने में प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को श्रीमती सिंधिया ने लगभग दो घंटे अमेरिकन ओलम्पिक, पैरा ओलम्पिक एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट श्री कैली स्कीनर के साथ ष् स्पोर्ट्स हाई परफारमेंस लीडरशिपष् प्रोग्राम के लाइव ऑनलाइन सेशन में चर्चा की। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण विश्व भर में खेल गतिविधियां बंद थी। प्रदेश में अनलॉक के बाद खिलाडि़यों के प्रशिक्षण का सिलसिला चरणबद्ध रूप से शुरू किया गया है। अब खिलाड़ी और प्रशिक्षक स्पोर्टस हाई परफारमेंस लीडरशिप प्रोग्राम की मदद से बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ष्आउट ऑफ द बॉक्सष् सोचने से ही इनोवेशन की शुरूआत होगी। इस सेशन में श्री कैली स्कीनर ने बताया कि स्पोर्ट्स में इनोवेशन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विंस्टन चर्चिल के फेमस शब्द "Now that we have run out of money] we have to think"का उदाहरण देते हुए बताया जब आपके पास पैसे कम हों, तो आपको आउट ऑफ बॉक्स यानि क्रियेटिव आईडिया, क्रियेटिव थॉट, नई सोच से काम लेना चाहिए। उन्होंने इनोवेशन के प्रोसेस को त्रिस्तरीय बताया। त्रिस्तरीय इनोवेशन में आईडिया जनरेशन, प्राब्लम सॉल्विंग और इम्पलिमेंटेशन शामिल हैं। श्री कैली ने स्केटिंग, थ्रो, रनिंग के उदाहरण के साथ बताया कि कैसे खेलों में इनोवेशन का उपयोग कर हाई परफारमेंस ओलम्पिक में अचीव किया जा सकता है। उन्होंने अपने सेशन में टेलेंट आइडेंटिफिकेशन तथा टेलेंट ट्रांसफर में अमेरिका में किए गए इनोवेशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक टेलेंट स्काउटिंग कैम्प जो कि NOH ¼The Next Olympic hopeful½ के लिए एक ऐड तैयार किया था, वह इतना इंस्पायरिंग था कि उसको देखकर नौ हजार से ज्यादा खिलाडि़यों ने इस टेलेंट स्काउटिंग कैम्प में स्क्रीनिंग कराई। इसी तरह उन्होंने अमेरिका के विभिन्न खेल संघों से अपने ऐसे खिलाडि़यों को चिन्हित करने को कहा जो उनके खेल में उतने सफल नहीं हुए, जितना उनमें टेलेंट था। ऐसे खिलाडि़यों को साइंटिफिक स्क्रीनिंग के माध्यम से खेल चेंज कराकर ओलम्पिक चैम्पियन बनाया। उन्होंने जिम्नास्टिक और पोल वॉल्ट का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे जिम्नास्टिक की ट्रेनिंग पोल वाल्ट में मदद करती है। कैसे जिम्नास्टिक की ट्रेनिंग डायविंग में मदद करती है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से आउट ऑफ बॉक्स थिंकिंग, टेलेंट आईडेंटिफिकेशन, टेलेंट ट्रांसफर पर विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान श्री कैली ने प्रश्नों के उत्तर भी दिए। खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कैली स्कीनर का आभार जताया कि उन्होंने विस्तार से स्पोर्ट्स हाई परफारमेंस की इतनी विस्तृत और आउट ऑफ बॉक्स जानकारी दी। इस अवसर पर संचालक, खेल और युवा कल्याण श्री पवन कुमार जैन, पुरूष एवं महिला हॉकी के मुख्य प्रशिक्षक श्री राजिन्दर सिंह, श्री परमजीत सिंह, घुड़सवारी प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ, वॉटर स्पोर्ट्स प्रशिक्षक श्री जी.एल. यादव, श्री दलबीर सिंह, पीजूष बरोई, एथलेटिक्स प्रशिक्षक श्री एस.के. प्रसाद, विरेन्द्र डबास, सुश्री अनुपमा, बॉक्सिंग प्रशिक्षक श्री रोशनलाल सहित संचालनालय के सभी सहायक संचालक उपस्थित थे।

Created On :   10 Sept 2020 3:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story