बिजली बिल जमा नहीं होने से सौ ट्रांसफार्मर बंद

Hundred transformers closed due to non-payment of electricity bill
बिजली बिल जमा नहीं होने से सौ ट्रांसफार्मर बंद
कटनी बिजली बिल जमा नहीं होने से सौ ट्रांसफार्मर बंद

डिजिटल डेस्क,कटनी। जिले के विद्युत उपभोक्ताओं पर करीब 35 करोड़ रुपये से अधिक बकाया बिल अधिकारियों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। इसमें 17 करोड़ रुपये अधिक तो केवल स्लीमनाबाद उपसंभाग के उपभोक्ताओं पर बकाया है। बिजली बिल बकाया होने से जिले के करीब सौ ट्रांसफार्मर बंद हैं। इनमें सर्वाधिक संख्या बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र की है।  विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अब तक अधिकारियों को भी नोटिस जारी किए जा चुके हैं। शिविर लगाने के बाद भी जब उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किए तो अब कुर्की की तैयारी की जा रही है। विद्युत वितरण कंपनी के डीई ग्रामीण डी.के.सोनी के अनुसार स्लीमनाबाद उपसंभाग में 82683 उपभोक्ताओं पर  1710. 43 लाख  रुपये बकाया है। जिस कारण 100 बड़े बकायादारों को 85.16 लाख रुपये जमा करने बी फार्म जारी किया गया था। इसके बावजूद बकायादारों ने भुगतान नहीं किया। अब ऐसे उपभोक्ताओं  से तहसीलदार के माध्यम से इनकी कुर्की की कार्यवाही की जा रही है।

बिल भुगतान करने पर चालू होगा ट्रांसफार्मर

जिले में ट्रांसफार्मर बंद होने की बढ़ रही शिकायतों का एक कारण अधिकारियों ने बिजली बिल लंबित होना भी बताया। डीई के अनुसार विद्युत वितरण कंपनी स्पष्ट निर्देश हैं कि जहां 50 प्रतिशत से कम बिल भुगतान होगा वहां के फेल ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाएंगे। स्लीमनाबाद उपसंभाग के ग्राम बुधनबारा में 2 नं. ट्रांसफार्मर फेल है, जिससे जड़े 135 उपभोक्ताओं पर 3,90403 रुपये बकाया है। इसी तरह ग्राम उदयपुरा में भी ट्रांसफार्मर फेल है, यहां 45 उपभोक्ताओं पर  80484 रुपये  बकाया है। ग्राम मवई में 384 उपभोक्ताओं पर  1263357 रुपये, ग्राम चरगवां में 516 उपभोक्ताओं पर  31,1517 रुपये, जुझारी में 114  उपभोक्ताओं पर 263597 रुपये, केवलारी में 30  उपभोक्ताओं पर 74581 रुपये, निपनिया में 37 उपभोक्ताओं पर 108481 रुपये बकाया है।  कार्यपालन अभियंता ने बताया कि सभी फेल ट्रांसफार्मर की बकायादारों की सूची संबंधित ग्राम पंचायत में कनिष्ठ अभियंता द्वारा चस्पा की गई है।

Created On :   7 Sept 2022 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story