हेल्थकेयर, फ्रंटलाईन वर्करों के साथ बुजुर्गों को तीसरा डोज लगाकर किया जा रहा सुरक्षित

Healthcare, along with frontline workers, the elderly are being safe by applying the third dose
हेल्थकेयर, फ्रंटलाईन वर्करों के साथ बुजुर्गों को तीसरा डोज लगाकर किया जा रहा सुरक्षित
पन्ना हेल्थकेयर, फ्रंटलाईन वर्करों के साथ बुजुर्गों को तीसरा डोज लगाकर किया जा रहा सुरक्षित

 डिजिटल डेस्क पन्ना। कोविड-१९ संक्रमण को लेकर प्रदेश के जहां कई जिलों में विस्फोटक स्थिति बनती जा रही है। वहीं कोविड-१९ संक्रमण को ेलेकर पन्ना जिले में राहत की स्थिति बरकरार है। मंगलवार को जिले में कोरोना की कुल ४३४ जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई और कोई भी जांच में पाजीटिव नहीं पाया गया है। ०१ जनवरी २०२२ से लेकर आज दिनांक ११ जनवरी तक जिले में कुल ६४१८ व्यक्तियों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें एक भी मामला कोरोना पाजीटिव नहीं पाया गया और जिले में कोरोना मरीजों की संख्या निरंतर शून्य बनीं हुई है। जिले में जहां कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रित है। वहीं स्वास्थ्य प्रशासन वैक्सीनेशन कार्यक्रम को फोकस में रखते हुए कोविड वैक्सीन के टीके लगाये जाने के कार्य को अभियान के रूप में चला रहा है। प्रथम तथा दूसरे डोज से जिले में निवासरत व्यस्क आबादी लगभग कवर हो चुकी है। जो शेष बचे हैं उनके संबध में विभिन्न स्तरों से जानकारियां जुटाते हुए उन्हें पहला तथा दूसरा डोज लगाया जा रहा है। इसके साथ ही साथ जिले में १५ से १८ आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों को वैक्सीन का पहला डोज लगाये जाने का कार्यक्रम अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा विद्यालयों में कैम्प करते हुए बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा रहा है। इसके साथ ही साथ ड्रापआउट किशोरों तथा विद्यालयों में दाखिला नहीं लेने वाले १५ से १८ आयु वर्ष के किशोरों को लक्षित करते हुए टीकाकरण केन्द्रों, आंगनबाडियों में वैक्सीनेशन टीमों द्वारा वैक्सीन के टीके लगाये जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार १५ से १८ आयु वर्ग के लगभग ७० हजार बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए लक्षित किया गया है। जिनमें से ४३ हजार ३९३ बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। १५ से १८ आयु वर्ग के बच्चों को कोवैक्सीन जिले में लगाई जा रही है। इसके साथ ही गत दिनांक १० जनवरी २०२२ से पन्ना जिले में हेल्थ केयर फ्रंटलाईन वर्कर्स के लिए प्रिकॉशन डोज के रूप में वैक्सीन का तीसरा डोज लगाये जाने की भी शुरूआत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार हेल्थ केयर फ्रंटलाईन तथा ६० प्लस आयु वर्ग के ऐसे हितग्राही जिन्होंने नौं माह पूर्व वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया था। ऐसे हितग्राहियों को प्रिकॉशन डोज लगाये जाने के लिए शुरू किए गए अभियान के अंतर्गत कुल २५५७ हितग्राहियों को प्रिकॉशन डोज लगाया गया है और लक्ष्य अनुसार ४२ प्रतिशत पात्रों को जिले में प्रिकॉशन डोज लगाया जा चुका है।

Created On :   12 Jan 2022 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story