- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- हिंगोली
- /
- पुलिस रेड में हरियाणा सरकार का 20...
पुलिस रेड में हरियाणा सरकार का 20 टन राशन जब्त, खपाने की थी तैयारी
डिजिटल डेस्क, हिंगोली। लिंबाला औद्योगिक क्षेत्र में हरियाणा सरकार का राशन होने की सूचना से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि गुपचुप तरीके से चावल लाया गया है।गोपनीय जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी यतिश देशमुख ने छापा मारा। कार्रवाई गुरुवार शाम की है। सहायक पुलिस अधिक्षक यतिश देशमुख को पता चला था कि अनाज तस्करों ने लिंबाला औद्योगिक क्षेत्र में हरियाणा सरकार का चावल पहुंचाया है, जिसे खुले बाजार में बेचा जाने वाला था।
एसडीपीओ देशमुख ने औद्योगिक क्षेत्र में जाकर एक निजी गोदाम पर छापा मारा। गोदाम के बाहर दो वाहन (एमएच21 एक्स 1483) नजर आए, जिसमें एक वाहन में हरियाणा सरकार के स्टैंप लगे 200 खाली थैले पड़े थे। गोदाम के अंदर जांच करने पर 197 चावल से भरे थैले नजर आए। जिस पर हरियाणा सरकार का स्टैंप और श्री तिरुपती राईस मिल जांजगिरी लिखा मिला। दोनो वाहनों के चालकों से सख्ती के साथ पूछताछ की गई। जिस वाहन में खाली थैले मिले थे, उसके चालक ने बताया कि, उसके वाहन का चावल लोहगांव में रखा गया है।
इसके बाद तुरंत एक दस्ते को लोहगांव भेजा गया, जहां हरियाणा सरकार के राशन का 10 टन चावल दूसरे थैलों में भरा हुआ पाया गया। प्रकरण में संदेह के आधार पर दोनों ही जगहों से कुल 20 टन सरकारी राशन जब्त किया गया। देर रात हिंगोली ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी। कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक एम.राकेश कलासागर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत काले के मार्गदर्शन में एसडीपीओ यतीश देशमुख सहित हिंगोली ग्रामीण पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक मलघने, पुलिस उपनिरीक्षक केंद्रे, हवलदार वाठोरे, हवलदार धामणे, डीवाईएसपी कार्यालय के मंडलीक और दस्ते ने की।
Created On :   4 Aug 2022 8:03 PM IST