- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- हरदा
- /
- हरदा: विकास कार्यों का किया...
हरदा: विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
डिजिटल डेस्क, हरदा। हरदा शासन ने किसानों को संपत्ति का मालिकाना हक दिया है, मालिक बनने का अधिकार दिया है, स्वामित्व योजना अंर्तगत पांच राज्यों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिया गया है। मध्यप्रदेश में हरदा जिले के अंतर्गत मसनगांव, भाटरेटिया को शामिल किया गया है। कृषक को भूमि का मालिकाना हक मिलने से कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से लोन मिल सकेगा। आर्थिक विकास को गति मिलेगी। मंत्री श्री पटेल ने कहा हमारा उद्देश्य कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। हमारी प्राथमिकता गांव गरीब और किसान है।
जिले में हर समस्या का हल आपके घर अभियान चला कर प्रशासन द्वारा घर-घर जाकर सर्वे करके पात्र हितग्राहियों के जाति प्रमाण-पत्र, गरीबी रेखा प्रमाण-पत्र, विधवा प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, वनवासी पट्टे बनाए जा रहे हैं। यह अभियान पूरे देश के लिए मॉडल है। उन्होंने कहा कि हमारा असली काम सबका विकास करना है। मंत्री श्री पटेल आज खिरकिया में नगर परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री पटेल ने आज 210.06 लाख रुपए की लागत से निर्मित जल वितरण पाइप लाइन विस्तार कार्य, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत द्वितीय चरण में 37.65 लाख रुपए की लागत से निर्मित वार्ड क्रमांक 10 में समता भवन से बड़ी नाली निर्माण कार्य तथा 48.17 लाख रुपए की लागत से निर्मित मुक्तिधाम की बाउंड्री वाल निर्माण कार्य एवं 4 लाख 90 हजार रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 3 में सरस्वती शिशु मंदिर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने मुक्तिधाम में अटल बिहारी वाजपेई श्रद्धांजलि कक्ष एवं टीन शेड निर्माण कार्य लागत राशि रुपए 4 लाख 84 हजार तथा वार्ड क्रमांक 2 में सोम गांव गंभीर रोड से डालू के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य लागत राशि 12 लाख 91 हजार रुपए का भूमि पूजन किया।
Created On :   22 Jan 2021 2:37 PM IST