अहमदाबाद: साणंद में GIDC की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की दो दर्जन गाड़ियां
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद जिले में साणंद इलाके में स्थित गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GIDC) की एक फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की करीब दो दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है।
24 firefighters are involved in the operation. As raw material inside the factory is flammable so it has become to difficult control the fire.I"ve been told by a representative of the factory that the fire broke out due to short circuit. No casualty:KT Kamariya,Ahmedabad SP Rural pic.twitter.com/ijGNX0u4k3
— ANI (@ANI) June 24, 2020
बताया जा रहा है कि, आग तेजी से बढ़ती ही जा रही है। साणंद के GIDC के उपर धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर आस-पास की फैक्ट्रियों और इलाकों को खाली करा लिया गया है। अहमदाबाद के डिप्टी एसपी (ग्रामीण) केटी कमरिया ने बताया, दमकल को 24 वाहन आग बुझाने जुटे हुए हैं। फैक्ट्री के अंदर रखे कच्चे माल में आग लगी है जो कि ज्वलनशील हैं, इसलिए इस पर काबू पाने में मुश्किल हो रही है। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।
Created On :   24 Jun 2020 12:56 PM IST