स्कोप विद्यालय में मनाई गई गांधी जी एवं शास्त्री जी जयंती

Gandhiji and Shastriji Jayanti celebrated in Scope School
स्कोप विद्यालय में मनाई गई गांधी जी एवं शास्त्री जी जयंती
आईसेक्ट भोपाल स्कोप विद्यालय में मनाई गई गांधी जी एवं शास्त्री जी जयंती

डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती बड़े ही उल्लास और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रकृति चतुर्वेदी जी द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

 इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य, उप प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों द्वारा एक सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने गांधी जी के प्रिय भजन "वैष्णव जन तो तेने कहिए..." का गायन किया। विद्यार्थियों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन से संबंधित घटनाओं पर अपनी प्रस्तुतियां भी दीं। अंत में विद्यालय की प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी जी के विचारों एवम सिद्धांतों पर सकारात्मक और जीवन्त चर्चा करते हुए कहा कि हमें इन महापुरुषों के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में समाहित करना चाहिए। हम सभी को इन महापुरुषों के जीवन आदर्शों को अपनाते हुए अपने जीवन में भी इन सिद्धांतों को समाहित करना चाहिए।

Created On :   3 Oct 2022 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story