- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- चार साल पहले पिता को जिंदा जलाने...
चार साल पहले पिता को जिंदा जलाने वाले को तलवार से काटकर मार डाला
डिजिटल डेस्क, स्लीमनाबाद/कटनी। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम भूला में हुई सरसवाही के कोमल आदिवासी पिता डुमरहा आदिवासी (44) की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 12 घंटे में ही सुलझा ली और हत्या कर ससुराल में छिपे आरोपी सुखचैन कोल (19) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने पुलिस के सामने अपराध स्वीकार करते हुए जो कहानी बताई उसमें चार साल पहले आरोपी के पिता की मौत का बदला लेना बताया। चार साल पहले सुखचैन के पिता भारत कोल की खेत में बनी झोपड़ी में आग लगने से मौत हो गई थी और आरोपी को संदेह था कि मृतक कोमल आदिवासी ने आग लगाकर उसके पिता की हत्या की थी। आरोपी ने पुलिस के सामने दिए बयान में स्वीकार किया कि उसने पिता की मौत का बदला लिया है।
आरोपी को संदेह था, मृतक ने की थी उसके पिता की हत्या
2015 में मृतक व आरोपी के पिता और कोमल आदिवासी के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद आरोपी के पिता भारत कोल की खेत की मड़ईया में लगी आग से जलकर मौत हो गई थी। आरोपी को संहेद था कि कोमल ने मड़ईया में आग लगाकर उसके पिता की हत्या की थी। तब से वह बदले की भावना से मौके की तलाश में था। आरोपी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसे जानकारी थी कि कोमल साप्ताहिक बाजार भूला गया है और उसे लौटने में शाम हो जाएगी। रविवार की शाम कोमल बाजार से लौट रहा था और वह नशे में धुत था। सुनसान स्थान देखकर कोमल पर तलवार से उसके दोनों हाथ-पैर में प्रहार किए, जिससे कोमल वहीं ढेर हो गया। मौका पाकर अपने पिता के हत्यारे को मौत के घाट उतार कर बदला ले लिया।
हाथ, पैर में किए थे तलवार से प्रहार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम साप्ताहिक बाजार भूला से घर लौटते समय कोमल आदिवासी निवासी ग्राम सरसवाही की हत्या कर दी गई थी। आरोपी ने तलवार से उसके हाथ-पैर में प्रहार किए और अत्यधिक खून बह जाने से कोमल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा। स्लीमनाबाद थाने में धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने रात में ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी रात में ही पनागर (जबलपुर) थानांतर्गत अपनी ससुराल पहुंच गया था। सूचना मिलने पर आरोपी को रात में ही पकड़कर लाया गया। एसडीओपी पीके सारस्वत ने बताया कि घटना की जानकारी रात में ही पुलिस अधीक्षक डॉ.हिमानी खन्ना, एएसपी संदीप मिश्रा को दी गई। एसपी के निर्देशन में टीम गठित कर रात में ही दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी को पकडऩे में टीआई सुधाकर बारस्कर, एसआई बागरी, विजय गिरी, एएसआई मार्को, आरक्षक अरविंद कुशवाहा, अमित गौतम, मोहन मुवेल की मुख्य भूमिका रही।
Created On :   28 May 2019 2:50 PM IST