- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- देवास
- /
- देवास: खाद्य प्रसंस्करण आधारित...
देवास: खाद्य प्रसंस्करण आधारित सूक्ष्म व लघु उद्योग स्थापना हेतु सेडमैप दे रहा है प्रशिक्षण, ऑन लाइन प्रशिक्षण प्रारंभ
डिजिटल डेस्क, देवास। देवास उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र (सेडमैप) द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों एवं कृषक, उद्यमियों के लिए पांच दिवसीय (सेडमैप वेबिनार) खाद्य प्रसंस्करण आधारित लघु उद्योग स्थापना हेतु आनलाईन प्रशिक्षण का आयोजन 10 अगस्त 2020 से प्रारंभ हुआ। इसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा आन लाईन घर बैठे युवक-युवतियो एवं कृषक, उद्यमियों को अपने मोबाईल लेपटाप या कम्प्युटर पर प्रशिक्षित किया जावेगा। आनलाईन प्रशिक्षण मे भाग लेकर युवा खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में स्थानीय मांग व उपलब्ध संसाधनों का विश्लेषण कर स्वयं के लिये उपयुक्त उद्योग व्यवसाय का चयन कर सकता है। कार्यक्रम का उद्देश्य सम्बंधित विषय में स्वयं का उद्योग व्यापार स्थापित करने के इच्छुक युवाओं को सम्पूर्ण मार्गदर्शन प्रदान कर आत्म निर्भर भारत और लोकल फोर वोकल की ओर एक कदम बढाना है। कार्यक्रम मे खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं व संचालित अनुदान प्राप्त योजनाओं ,मालवा व निमाड क्षेत्र के लिये उपयुक्त ईकाईयां एवं मशीनरी कच्चामाल की जानकारी दी जाएगी। साथ ही एगमार्क, एफपीओ एफएसएसएआई लाईसेंस प्रक्रिया से भी परिचित कराया जाएगा। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये निर्धारित शैक्षणिक योग्यता न्युनतम 5वीं उत्तीर्ण, आयु सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिये। प्रशिक्षण हेतु 50 स्थान निश्चित हैं। विस्तृत जानकारी, आवेदन प्राप्ति एवं जमा करने हेतु उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) के जिला समन्वयक सुश्री नीता पंत से मोबाईल व वाट्सप नम्बर 8839473425 पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षणार्थी का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जावेगा।
Created On :   11 Aug 2020 1:10 PM IST