- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- तीसरी लहर में जिले में कोरोना से...
तीसरी लहर में जिले में कोरोना से पहली मौत
डिजिटल डेस्क, कटनी। जिले में कोरोना की तीसरी लहर में तीसरी मौत दर्ज की गई। नगर के गायत्रीनगर निवासी 65 वर्षीय वृद्ध की रविवार रात जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.समीर सिंघई के अनुसार वृद्ध को तीन फरवरी की रात जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसी दिन सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब भेजा था। अगले दिन चार फरवरी को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में अब तक कोरोना संक्रमण से 131 मौतें दर्ज हैं।
तीसरी लहर में जिले के लिए राहत की बात यह है कि अब कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या कम होती जा रही है और स्वस्थ्य होने वालों की तादात बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर अब लगाम लगने लगी है। वहीं रिकव्हरी दर बढ़ी है। बीते सात दिनों में जहां 403 नए मरीज आए और 496 लोग स्वस्थ्य भी हुए। तीसरी लहर में रविवार को पहली मौत दर्ज की गई।
अब ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा मरीज
पिछले कुछ दिनों से संक्रमण का जोर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक है। सोमवार को आई रिपोर्ट में 37 लोग पॉजिटिव पाए गए। इनमें जिला के एक कैदी सहित सात मरीज शहर के हैं। ग्रामीण क्षेत्र के 30 मरीजों हैं। जबकि रविवार को 36 पॉजिटिव मरीजों हैं। ग्रामीण क्षेत्र के 27 मरीजों में केवल तो नौ शहर एवं सात कैमोर एवं विजयराघवगढ़ के हैं।
उल्लंघन पर 20 लोगोंं से वसूला जुर्माना
कोरोना की रफ्तार कम होने एवं प्रतिबंधों में छूट के साथ ही नगर निगम की कार्यवाही भी धीमी पड़ गई। कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन में हर दिन लगभग बिना मास्क वाले 50-60 पर कार्यवाही हो रही थी। सोमवार को यह संख्या 20 पर सिमट गई। नगर निगम के अतिक्रमण एवं स्वास्थ्य विभाग ने बिना मास्क वालों से 3900 रुपये जुर्माना वसूल किया।
तिथि नए मरीज स्वस्थ्य हुए
1-फरवरी 41 81
2-फरवरी 36 23
3-फरवरी 118 58
4-फरवरी 81 51
5-फरवरी 54 51
6-फरवरी 36 159
7-फरवरी 37 73
Created On :   8 Feb 2022 2:15 PM IST