- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- हरदा
- /
- मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण...
मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना अंतर्गत 4 लाख 4 हजार रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत
डिजिटल डेस्क, हरदा। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने आदेश जारी कर मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना अंतर्गत 4 लाख 4 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है। अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया से प्राप्त प्रकरण अनुसार आवेदक मांगीलाल आत्मज रेवाराम निवासी ग्राम रूनझुन तहसील खिरकिया जिला हरदा का पुत्र योगेश 31 अगस्त 2019 को शाम लगभग 8:15 बजे भैंस को चारा डालने गया था, जहॉं पर मोटर पम्प के वायर से करंट लगने से योगेश प्रजापति की मृत्यु हो गई, मृतक अविवाहित थे, उनके उम्र 20 वर्ष लगभग होना प्रतिवेदिन किया गया है। कलेक्टर श्री वर्मा ने प्रबन्ध संचालक, म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड, भोपाल के पत्र 24 जनवरी 2017 के संशोधित प्रावधानों के अनुसार योगेश के पिता मांगीलाल आत्मज रेवाराम, निवासी ग्राम रूनझुन तहसील खिरकिया जिला हरदा को सहायता राशि रूपये 4 लाख एवं म.प्र. कृषि विपणन बोर्ड भोपाल के पत्र 16 अगस्त 2017 अनुसार अंत्येष्टि राशि रूपये 4 हजार इस प्रकार कुल राशि रूपये 4 लाख 4 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। राशि का भुगतान म.प्र. कृषि उपज मंडी (राज्य विपणन विकास निधि) नियम 2000 के नियम 7 के प्रावधानों अनुसार कृषि अनुसंधान तथा अधोसंरचना विकास निधि की नियत राशि मे से उपसंचालक, म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड (आंचलिक कार्यालय) भोपाल द्वारा देय होगी।
Created On :   21 July 2020 1:40 PM IST