'द कश्मीर फाईल्स' एवं 'ताशकंद' के फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की पुस्तक 'लाल बहादुर शास्त्री मृत्यु या हत्या' का भव्य विमोचन 14 अक्टूबर को रवीन्द्र भवन में

Film director Vivek Ranjan Agnihotris book Lal Bahadur Shastri Death or Murder at Ravindra Bhavan on October 14
'द कश्मीर फाईल्स' एवं 'ताशकंद' के फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की पुस्तक 'लाल बहादुर शास्त्री मृत्यु या हत्या' का भव्य विमोचन 14 अक्टूबर को रवीन्द्र भवन में
पुस्तक विमोचन 'द कश्मीर फाईल्स' एवं 'ताशकंद' के फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की पुस्तक 'लाल बहादुर शास्त्री मृत्यु या हत्या' का भव्य विमोचन 14 अक्टूबर को रवीन्द्र भवन में

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दुनिया के सबसे बड़े "विश्व रंग" टैगोर अंतर्राष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव का भव्य आयोजन इस बार भारत सहित विश्व के 50 देशों में एक साथ होगा। भारत में 14 नवंबर से 20 नवंबर 2022 तक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल), रवीन्द्र भवन, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में भारतीय संस्कृति, साहित्य एवं कला पर केन्द्रित विभिन्न रचनात्मक सत्रों एवं गतिविधियों का आयोजन होगा।
विश्व रंग के अंतर्गत रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा "द कश्मीर फाईल्स" और "ताशकंद" जैसी विचारोत्तेजक फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्माता–निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा लिखित पुस्तक "हू किल्ड शास्त्री" के हिंदी अनुवाद "लाल बहादुर शास्त्री मृत्यु या हत्या?" का "लोकार्पण एवं पुस्तक चर्चा 14 अक्टूबर 2022 (शुक्रवार), दोपहर 3:30 से शाम 6:00 बजे तक रवीन्द्र भवन के नये "हंस ध्वनि सभागार" में भव्य समारोह पूर्वक होगा।

लोकार्पण समारोह माननीय श्री विश्वास सारंग, मंत्री, चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य, सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्री विवेक रंजन अग्निहोत्री के विशिष्ट आतिथ्य एवं श्री संतोष चौबे, वरिष्ठ कवि–कथाकार, निदेशक विश्व रंग एवं कुलाधिपति, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल की अध्यक्षता में आयोजित होगा।
उल्लेखनीय है कि विवेक रंजन अग्निहोत्री की पुस्तक "हू किल्ड शास्त्री" का हिंदी अनुवाद भोपाल के युवा अनुवादक श्री विश्वास तिवारी ने किया है।

समारोह का संयोजन वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. अमिताभ सक्सेना द्वारा एवं मंच संचालन वरिष्ठ कला समीक्षक एवं टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केन्द्र के निदेशक श्री विनय उपाध्याय द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर दर्शकों विशेषकर विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया जाएगा। सही उत्तर देने वालों को श्री विवेक रंजन अग्निहोत्री के हस्ताक्षर वाली पुस्तक भेंट की जाएगी। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने बताया है कि इस समारोह मे सभी सादर आमंत्रित हैं। समारोह में सभी का प्रवेश निःशुल्क हैं।

Created On :   13 Oct 2022 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story