ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेच रहे थे नकली ऑयल

Fake oil was being sold in the name of branded company
ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेच रहे थे नकली ऑयल
कटनी ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेच रहे थे नकली ऑयल

डिजिटल डेस्क , कटनी माधवनगर थाना पुलिस ने उस गिरोह का पर्दाफाश शुक्रवार देर शाम किया जो नकली इंजन ऑयल के अवैध कारोबार में शामिल रहा। कंपनी के प्रतिनिधि मयंक शर्मा के द्वारा जानकारी दी गई कि टाटा कंपनी के नाम से कुछ जगहों पर नकली ऑयल बेचा जा रहा है। इसके बाद सिद्धार्थ राय के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस ने एक टीम का गठन किया। अलग-अलग टीम पीरबाबा के समीप दुकानों में पहुुंची। इंजन ऑयल की बालटियों को चेक किया गया तो उनके अंदर नकली ऑयल निकला। पुलिस ने बताया कि दोनों की पैकिंग में अंतर पाया गया। जिसके बाद कॉपीराईट एक्ट के तहत रहंगूमल रोहरा, अजय भसानी निवासी माधवनगर और गैतरा निवासी संतोष पटेल एवं इंद्रजीत पटेल के विरूद्ध मामला कायम किया गया है।पुलिस ने बताया कि डीजल में एक ऑयल का मिक्स किया जाता है जिसे सामान्य बोलचाल की भाषा में यूरिया कहते हैं। ब्रांडेड कंपनी इसका विक्रय वैध तरीके से करती है, लेकिन उक्त दुकानदार नकली ऑयल का विक्रय कर रहे थे।
कंपनी को इसकी शिकायत मिली
थी। कंपनी के प्रतिनिधियों ने अपने स्तर से जांच की तो पाया कि इसके पीछे एक गिरोह कंपनी को नुकसान पहुंचा रहा है। सही इनपुट मिलने पर शुक्रवार को दुकानों में दबिश दी गई। इसके पहले भी कोतवाली और माधवनगर थाने में कार्रवाई हो चुकी है।

Created On :   12 Feb 2022 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story