मरीजों का इलाज कर रहा था झोलाछाप डॉक्टर, मामला दर्ज - जांच शुरु

Fake doctor was treating patients, case registered - investigation started
मरीजों का इलाज कर रहा था झोलाछाप डॉक्टर, मामला दर्ज - जांच शुरु
मरीजों का इलाज कर रहा था झोलाछाप डॉक्टर, मामला दर्ज - जांच शुरु

डिजिटल डेस्क, माजलगांव। मोगरा गांव में फर्जी डॉक्टर का भांडाफोड़ हुआ है, जो बिना लाइसेंस मरीजों का उपचार कर रहा था।जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। वैधकीय अधिकारी डॉ मधुकर घुबडे को सूचना मिली थी। जिसके बाद गांव गंगामसला क्षेत्र से प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग के वैधकीय अधिकारी डॉ संदीप बटुले ने तहसिलदार अशोक भंडारी, स्वास्थ विभाग सहायक जगनाडे प्रशासनित अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां फर्जी डॉक्टर विकास विश्वास को एक रुम में रोगीयो का उपचार करते पकड़ा गया। उसके बाद लाइसेंस नहीं था, ना ही किसी प्रकार की डिग्री थी। मौके पर एलोपैथी दवा जब्त की गई। पंचनामा कर फर्जी डॉक्टर विकास विश्वास के खिलाफ दिंदुड पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।

Created On :   18 Jun 2021 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story