अंधेरे में गुजारनी पड़ रही थी रात, धमाकों की आवाज से बैरक में सहम जाते थे सभी

everyone used to get scared in the barracks due to the sound of explosions.
अंधेरे में गुजारनी पड़ रही थी रात, धमाकों की आवाज से बैरक में सहम जाते थे सभी
कटनी अंधेरे में गुजारनी पड़ रही थी रात, धमाकों की आवाज से बैरक में सहम जाते थे सभी

डिजिटल डेस्क,  कटनी ।हर तरफ तबाही के मंजर दिखाई दे रहे थे। रात में एयर स्ट्राइक का डर हम सभी विद्यार्थियों को सताता था। बैरक में हमला न होने पाए। जिसके लिए रात में बिजली बंद कर दी जाती थी। अंधेरे में ही हम सभी रात गुजारते हुए सुबह कि किरणों का इंतजार करते थे। यूक्रेन से लौटी सुनिधि सिंह ने वहां के सभी लोगों को अच्छा बताते हुए शासन-प्रशासन का धन्यवाद कहते हुए कहा कि अभी और विद्यार्थी वहां फंसे हुए हैं। जिन्हें जल्द से जल्द भारत देश लाने का काम किया जाए। जबलपुर एयरपोर्ट से कटनी कलेक्ट्रेट छात्रा दोपहर 1 बजे पहुंची। छात्रा के साथ पिता अजय सिंह, माता हेमलता सिंह और प्रशासनिक टीम के अधिकारी नायब तहसीलदार राजीव मिश्रा के साथ अन्य लोग रहे। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने इस दौरान छात्रा की अगुवानी की। 
सायरन बजते ही खुली नींद
छात्रा ने बताया कि सुबह के समय सभी लोग सो रहे थे। अचानक से सायरन बजा। जिसके बाद सभी लोगों की नींद खुल गई। न्यूज चैनल खोले तो पता चला कि यूक्रेन-रुस वॉर शुरु हो चुका है। इसके बाद सभी छात्र दौड़ लगाते हुए अपनी-अपनी सामग्री इकट्ठा करने लगे। युद्ध शुरु होने के बाद सभी छात्र दहशत में रहे। इस दौरान भारतीय एम्बेसी से मदद मिली। जिसके चलते यूके्रन में फंसे सभी लोगों की वतन वापसी हो रही है।
बस से निकलने के बाद पैदल भी चलना पड़ा
यूक्रेन के टर्नोफिल में छात्रा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। वॉर के बाद रोमानिया बार्डर तक पहुंचने के लिए बस का सहारा लेना पड़ा। इसके आगे करीब 8 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। वहां पर भारतीय विद्यार्थियों के लिए एम्बेसी ने शेल्टर हाउस बनाए थे। शेल्टर हाउस में ही खाने-पीने की व्यवस्था रही। इसके बाद एरोप्लेन से दिल्ली और बाद में वह जबलपुर पहुंची। सरकार के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना भी छात्रा ने की।
सभी ने की मदद, एंबेसी के अफसरों से मुलाकात
इस संबंध में छात्रा ने बताया कि उसकी नियमित रुप से कलेक्टर से बात होती रही। यहां तक पहुंचने में सभी की मदद को छात्रा ने महत्वपूर्ण बताया। सुनिधि की वापसी पर सांसद खुजराहो तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी.डी.शर्मा ने वीडियो कॉल से सुनिधि से बात की और सुनिधि से कुशलता पूर्वक वापस पहुंचने के संबंध में जानकारी ली। कटनी पहुंचकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से सुनिधि से मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत भारत सरकार द्वारा युक्रेन में फं से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके बाद विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने भी सुनिधि तथा सुनिधि के परिजनों से मुलाकात की।

Created On :   3 March 2022 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story