खेत में पानी चलाते समय करंट से बुजुर्ग दम्पत्ति की मौत

Elderly couple died due to current while running water in the field
खेत में पानी चलाते समय करंट से बुजुर्ग दम्पत्ति की मौत
कटनी खेत में पानी चलाते समय करंट से बुजुर्ग दम्पत्ति की मौत

डिजिटल डेस्क  ,कटनी माधवनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बंडा में खेत में पानी चलाते समय करंट की चपेट में आए दम्पति  रम्मू कोल (75) एवं चंदोबाई कोल  (70) की मौत हो गई। घटना रविवार रात की है। पुलिस ने सोमवार को  जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर दोनों के शव परिजनों को सौंपे एवं मर्ग प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिछुआ निवासी रम्मू कोल बंडा मोड़ स्थित बिछुआ बिरहा हार में राकेश कुशवाहा का खेत सिकमी में लेकर कृषि कार्य करता है। रविवार शाम करीब सात बजे खेत मालिक ने देखा में कुआं के पास बनी टपरिया में लाइट नहीं जलाई गई। जब वह खेत पहुंचा तो पति-पत्नी कंटीले तार के पास मृत पड़े थे। इसकी सूचना ग्राम कोटवार को दी।
   कोटवार ने रात में ही पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली सप्लाई बंद कराकर दोनों के शव वहां से जिला अस्पताल पहुंचाए। पुलिस के अनुसार मौके पर निरीक्षण में पाया गया कि सर्विस लाइन में कई जगह से कट लगे थे। सर्विस लाइन कंटीले तारों के सम्पर्क में आ गई थी, जिससे तारों में भी करंट था। संभवत: पानी चलाते समय दोनों में से कोई एक करंट की चपेट में आया और उसे बचाने पति या पत्नी ने प्रयास किया जिससे उसे भी करंट लग गया। चूंकि उस दौरान दोनों के अलावा खेत में अन्य कोई नहीं था।  मामले की विवेचना कर रहे उप निरीक्षक नासिर हुसैन ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर जानकारी मिली है कि मृतक रम्मू कोल के दो पुत्र एवं एक पुत्री है। तीनों की शादी हो चुकी है और पुत्र अपने परिवार के साथ रहते हैं।
   पुलिस ने बताया कि मृतक बुजुर्ग गांव के ही राकेश कुशवाहा का खेत सिकमी में  लेकर खेती कर रहा था। जांच में स्पष्ट होगा कि मृतक ने खेत में सिकमी में लिया था या फिर वह मजदूरी करता था। वहां बिजली का कनेक्शन वैध था या फिर अनाधिकृत तौर पर तार लगाया गया था।

Created On :   15 Feb 2022 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story