आईसेक्ट द्वारा नवरात्र पर ड्रेस कॉम्पीटिशन और गरबा महोत्सव का किया गया आयोजन

Dress Competition and Garba Festival organized by AISECT on Navratri
आईसेक्ट द्वारा नवरात्र पर ड्रेस कॉम्पीटिशन और गरबा महोत्सव का किया गया आयोजन
आईसेक्ट भोपाल आईसेक्ट द्वारा नवरात्र पर ड्रेस कॉम्पीटिशन और गरबा महोत्सव का किया गया आयोजन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। नवरात्र के विशेष अवसर पर आईसेक्ट की ओर से अपने एम्पलाइज के लिए थीम बेस्ड ड्रेसिंग कॉम्पीटिशन और गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभागिता करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। थीम बेस्ड ड्रेसिंग कॉम्पीटिशन के अंतर्गत 7 दिन अलग-अलग राज्यों के पहनावे पर आधारित रहे। उसी अनुसार बेस्ड ड्रेसिंग के लिए पुरस्कार की घोषणा भी नवरात्र के अंतिम दिन की गई। इसी के साथ भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन भी स्कोप कैम्पस में किया गया। इसमें विभिन्न गरबा के गीतों पर 200 से अधिक लोगों ने एक साथ गरबा किया और नवरात्र को सेलिब्रेट किया। 

इस अवसर पर आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा “इस समय पूरे देश में उत्सव का माहौल है। हम इस उत्सव के माहौल को अपने कर्मचारियों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए भी प्रयोग करते हैं। इसी कड़ी में आईसेक्ट द्वारा गरबा और बेस्ड ड्रेसिंग कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया है। यह कर्मचारियों को बेहतर वर्क एन्वायरमेंट देने की कड़ी में भी एक अनूठा प्रयास है।“ 

कार्यक्रम के आयोजन में आईसेक्ट के कॉर्पोरेट एचआर टीम का विशेष सहयोग रहा जिसमें प्रमुख रूप से सुमित मल्होत्रा, सोनाली शुक्ला और आईसेक्ट एडमिन हैड मनमोहन सोनी शामिल रहे। 

ड्रेसिंग कॉम्पीटिशन विनर्स 

1. वेस्ट बंगाल थीम – डॉ. आरती, नरेंद्र और प्रतिभा 

2. महाराष्ट्र थीम – ऐश्वर्या, नीरज और राशी 

3. मप्र और छत्तीसगढ़ थीम – ऋचा दुबे, शुभम और ऋचा सिंह 

4. पंजाब और हरियाणा – पराग, ऋतु, अभिलाषा और स्वाति 

5. तमिल थीम – नेहा, यश और रितिका 

6. गुजरात थीम – शिवानी, सारिका ललित, सुमिता 

7. राजस्थान थीम – प्रीति, सुष्मिता और मनमोहन सोनी

Created On :   8 Oct 2022 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story