- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अलीराजपुर
- /
- जिला विकास समन्वय समिति और निगरानी...
जिला विकास समन्वय समिति और निगरानी समिति ( दिशा )बैठक का आयोजन
डिजिटल डेस्क, अलिराजपुर। जिला विकास समन्वय समिति और निगरानी समिति दिशा की बैठक रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजुपर में आयेाजित कि गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, पुलिस अधिक्षक श्री विपूल श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकरी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, अलीराजपुर विधायक श्री मुकेश पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता चैहान सहित समिति सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में मनेरगा के कार्यो की समीक्षा की गई इस दौरान श्री डामोर ने मुख्य कार्यपालन अध्किारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में लंबित निर्माण कार्यो को पूर्ण कराए जिससे जिल वासियों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके। ग्राम पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण करा जाए। खेल मैदान की लंबाई व चैडाई व लागत बोर्ड पर अंकित की जाए। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि जिले की कई पंचायतों में शासकीय भवनो पर ग्रामीणों द्वारा कब्जा किया गया। ऐसे शासकीय भवनों को कब्जा मुक्त कराया जाए। उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में नवीन मांगलिक भवनो का निर्माण संबंधित ग्राम पंचायत की जनसंख्या के आधार पर किया जाए जिस पंचायत में जनसंख्या अधिक है वहा पर सर्वप्रथम मांगलिक भवन का निर्माण किया जाए। उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सूक्ष्म कोल्ड स्टोरेज की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए जिससे जिले के किसानों की सब्जी को ताजी रखी जा सके अच्छी किमत आने पर किसान अपनी सब्जीयों को विक्रय कर अधिक लाभ ले सके। उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सामाजिक न्याय एवं निः शक्तजन कल्याण योजना के अंतर्गत शेष हितग्राहीयों को शीघ्र चिंहित कर लाभ दिलाया जाए। बैठक में राष्ट्रीय आजिविका मिशन के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले की महिला समूहो द्वारा जिले वासियों को जैविक खेती व उत्पादको का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होने कौशल उन्नयन योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होने आजिविका मिशन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मुर्गी पालन बकरी पालन आदि योजना का कार्य विज्ञानिक तरिके से किया जाए किसी हितग्राहि को इसकी जानकारी न होतो उससे प्रशिक्षण दिया जाए। बैठक में शिक्षा विभाग व आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विगत दो - तीन वर्षो से जिन जिन विद्यालयों के परिक्षा परिणाम न्यूनतम या न्यूनतम से कम आए है उन विद्यालयों के शिक्षकों की सूची तैयार कर वहा पर पदस्थ शिक्षकों को हटाकर अन्य शिक्षक को कार्य सौपा जाए। उन्होने शिक्षक विहिन विद्यालयों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में कितने शिक्षको की कमी है उसकी जानकारी उपलब्ध कराए ताकि आगामी सत्र में शिक्षकों की नवीन व्यवस्था की जा सकें। बैठक में खनिज विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में अवैध रेत परिवहन होने पर पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर दंण्डात्मक कार्यवाही करें। उन्होने जिले मे चलित व निष्क्रिय समस्त खदानो का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन बनाने के निर्देश दिए। कृषि विभाग, पीएचई, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, सामाजिक न्याय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, आबकारी, ग्रामीण आजीविका मिशन, जन जातीय कार्य विभाग, स्कूल शिक्षा, सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में वन विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वनाधिकार पट्टे से वंचित लोगों को शीघ्र ही वनाधिकार पट्टो का लाभ दिया जाए। उन्होने वनाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वन विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए शिविरों का आयोजन करे ताकि आम लोगों को समस्त प्रकार की योजना का लाभ दिया जा सके। इस बैठक में समस्त अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की हितग्राहिमूलक योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुचना चाहिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने विभागवार विकास कार्यो की जानकारी दी।
Created On :   11 Aug 2020 1:09 PM IST