- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- डिंडोरी
- /
- डिंडोरी: ग्रामीण क्षेत्रों की...
डिंडोरी: ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को परिवहन सेवाओं से जोडकर आत्मनिर्भर बनाया जायेगा - केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते
डिजिटल डेस्क, डिंडोरी। डिंडोरी केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि डिंडौरी जिले की ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को परिवहन सेवाओं से जोडकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जायेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सेवाएं बेहतर होंगी और लोगों को जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालयों में आने-जाने के लिए परिवहन सेवाओं का लाभ मिलेगा। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री सोमवार को जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल बरगांव में मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना, राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर 14 लाख 90 हजार की लागत से बनने वाली स्टॉप डेम निर्माण कार्य बरगांव का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, जनपद पंचायत शहपुरा अध्यक्ष श्री थानी सिंह धुर्वे, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम शहपुरा श्रीमति अंजू अरूण विश्वकर्मा, श्री जयसिंह मरावी, श्री महेश धूमकेती, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री बघेल सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव के द्वारा स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को वाहन सुविधा उपलब्ध कराने में मदद की जा रही है। इससे महिलाएं स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकेंगी और उनके समक्ष बेरोजगारी की समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के द्वारा स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को परिवहन सेवाओं में जोडने की प्रसंशा की। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव में विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य भी कराया जाता है। वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या बढ रही है। विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए आवास सुविधाएं बढाई जायेगी। उन्होंने कहा कि जनजाति कल्याण केन्द्र में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती है। गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाता है। कृत्रिम अंग एवं उपकरण भी वितरित किये जाते हैं। जिससे दिव्यांगजनों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि जनजाति कल्याण केन्द्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाते हैं। कई ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जाता है। जनजाति कल्याण केन्द्र में ड्राईविंग का प्रशिक्षण और मोबाईल रिपेयर का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त युवक एवं युवतियां स्वयं का रोजगार स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने जनजाति कल्याण केन्द्र में ब्राडबैण्ड लगाने की बात कही, जिससे इंटरनेट सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सके। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने आयोजित कार्यक्रम में अजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने गौशाला का निरीक्षण किया:- केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव में गौशाला का निरीक्षण किया और गौमाता की पूजा कर गुड खिलाया। उन्होंने कहा कि गाय हमारे लिए पूज्यनीय है, गाय की सेवा से हमें पुण्य प्राप्त होता है। हमें हमेशा गाय की सेवा करनी चाहिए।
Created On :   29 Dec 2020 2:11 PM IST