- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- डिंडोरी
- /
- डिंडोरी: जिले में 26 जनवरी 2021...
डिंडोरी: जिले में 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस का पर्व सम्मानपूर्वक मनाया जायेगा
डिजिटल डेस्क, डिंडोरी। डिंडोरी जिले में 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास एवं सम्मान पूर्वक मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउड डिण्डौरी में आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक झांकियां भी निकाली जाएगी। गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक डिडौरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडौरी, एसडीएम शहपुरा, एसडीएम डिंडौरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडौरी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, जिला कोशालय अधिकारी, उप संचालक कृषि सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री विश्वकर्मा ने कहा कि जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजनो की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी दी गई है। उन्होंने 26 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों, को सफलता पूर्वक संचालित करने के निर्देश दिए हैं। गणतंत्र दिवस परेड में एसएएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड की परेड होगी। जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने कहा कि 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया जावेगा। समस्त विभागीय अधिकारियों को उनके कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों की सूची भेजने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया जा सके। 26 जनवरी के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/लोकतंत्र सेनानियों को घर-घर जाकर शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने आयोजित कार्यक्रम में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा है।
Created On :   19 Jan 2021 2:25 PM IST