डीजल की सप्लाई बंद, सूचना बोर्ड में चस्पा कर बताई समस्या

Diesel supply stopped, problem explained by pasting in information board
डीजल की सप्लाई बंद, सूचना बोर्ड में चस्पा कर बताई समस्या
कटनी डीजल की सप्लाई बंद, सूचना बोर्ड में चस्पा कर बताई समस्या

डिजिटल डेस्क, कटनी । जिले में पेट्रोलियम पदार्थों का संकट गहरा गया है। रविवार को करीब चार से पांच पम्पों में डीजल लेने वाले ग्राहक निराश होकर लौटे। यहां पर संचालकों ने इस आशय का सूचना बोर्ड चस्पा किया था कि कंपनी के द्वारा डीजल की सप्लाई नहीं किए जाने से इसकी बिक्री बंद करना पड़ रहा है। डेड स्टॉक के अलावा सिर्फ इमरजेंसी स्टॉक ही बचा हुआ है। यह स्थिति निजी कंपनी के पेट्रोलियम पम्पों में बनी रही। जिसके चलते डीजल भराने वाले ग्राहक यहां से लौटकर दूसरे पम्पों में गए।
दो दिन पहले ली थी बैठक
दो दिन पहले ही डीजल-पेट्रोल के संकट पर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी बालेन्दु शुक्ला ने पेट्रोलियम कंपनी के सेल्स आफीसर और संचालकों के साथ बैठक की थी। जिसमें सभी संचालकों को निर्देश दिए गए थे कि त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पेट्रोल पम्प के संचालक अपने यहां पर 2 हजार लीटर डीजल एवं 1 हजार लीटर पेट्रोल का स्टॉक रिजर्व रखें। कंपनी के द्वारा सप्लाई नहीं मिलने पर इस तरह की स्थिति निर्मित हुई है।
चार दिनों से संकट की स्थिति
यह स्थिति चार दिनों से निर्मित है। जिसके पीछे प्रमुख वजह बजट और शार्ट सप्लाई है। शार्ट सप्लाई के चलते इसकी आपूर्ति बाधित हुई है। दूसरा कार बजट का बताया जाता है। पेट्रोलियम कंपनियों ने क्रेडिट पर डीजल-पेट्रोल देना बंद कर दिया है और पम्प के संचालकों से सप्लाई के पहले राशि ली जा रही है। कई पम्प संचालक ऐसे हैं, जिनका बजट इतना अधिक नहीं है कि वे एक साथ एडवांस में राशि का भुगतान कर सकें। जिसके चलते उनके यहां पर पेट्रोलियम पदार्थों की सप्लाई ही रुकी हुई है।

Created On :   20 Jun 2022 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story