धमतरी : वर्षों के प्रयास के बाद टायगर रिजर्व क्षेत्र में मिला जीविकोपार्जन का अधिकार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
धमतरी : वर्षों के प्रयास के बाद टायगर रिजर्व क्षेत्र में मिला जीविकोपार्जन का अधिकार

डिजिटल डेस्क, धमतरी। विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रायपुर में सौंपा सामुदायिक वन संसाधन का अधिकार टायगर रिजर्व क्षेत्र में वन अधिकार प्राप्त करने वाला प्रदेश का पहला जिला बना धमतरी धमतरी 10 अगस्त 2020 विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एक ऐतिहासिक निर्णय के तहत सीतानदी-उदंती टायगर रिजर्व क्षेत्र के ग्रामीणों को वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया। टायगर रिजर्व क्षेत्र में सामुदायिक वन संसाधन का अधिकार प्राप्त करने के मामले में यह प्रदेश का पहला प्रकरण है। मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसकी बधाई देते हुए इसे आदिवासियों को जंगल और जमीन का वास्तविक हकदार निरूपित किया। शासन के इस निर्णय से उन ग्रामीणों को बेहद राहत मिलेगी, जिन्होंने वर्षों पहले रिजर्व वन क्षेत्र में जीविकोपार्जन का अधिकार मांगा था और अपने हक के लिए दशकों से प्रयासरत थे। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन के उपरांत जिले के नगरी विकासखण्ड के ग्राम करका से गए हितग्राहियों को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए सामुदायिक वन संसाधन का अधिकार पत्र सौंपा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि नगरी की ग्राम पंचायत रिसगांव के आश्रित ग्राम करका में 2208.874 हेक्टेयर का सामुदायिक पट्टा तथा हितग्राही श्री जोहनराम निवासी ग्राम हिर्रीडीह को 2.747 हेक्टेयर क्षेत्र का वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया। इसी तरह रविवार 09 अगस्त को सिहावा विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव के द्वारा हितग्राही श्रीमती कुशन बाई को 0.060 हेक्टेयर, श्रीमती गणेशिया बाई को 0.550 हेक्टेयर तथा श्री छेरकूराम को 0.251 हेक्टेयर व्यक्तिगत वन अधिकार तथा ग्रामसभा भुरसीडोंगरी को कमारतालाब के लिए 0.500 हेक्टयेर, ग्रामसभा दुगली को कमारतालाब हेतु 1.100 हेक्टेयर, ग्रामसभा टांगापानी को श्मशानघाट के लिए एक हेक्टेयर, ग्रामसभा गजकन्हार को लघु वनोपज संग्रहण के लिए 484.763 हेक्टेयर एवं ग्रामसभा संबलपुर को आवर्ती चारागाह हेतु 4 हेक्टेयर क्षेत्र का सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मगरलोड विकासखण्ड में जनपद पंचायत मगरलोड की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति ठाकुर के द्वारा ग्रामसभा मड़ेली को श्मशानघाट के लिए एक हेक्टेयर एवं ग्रामसभा बेंद्राचुवा को बड़े मुड़ातालाब में मछलीपालन के लिए 2.480 हेक्टेयर का सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र वितरित किया गया। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में जिले के प्रतिनिधि के तौर पर कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रजनी नेल्सन सहित प्रयास आवासीय विद्यालयों में चयनित हुए उत्कृष्ट विद्यार्थी एवं जिले के मेधावी छात्र भी उपस्थित थे। क्रमांक-27/508/सिन्हा

Created On :   11 Aug 2020 12:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story