छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन में अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों ने किया ऑनलाइन पंजीयन!

So far more than 40 thousand people have registered online in Chhattisgarh Virtual Yoga Marathon!
छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन में अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों ने किया ऑनलाइन पंजीयन!
छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन में अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों ने किया ऑनलाइन पंजीयन!

डिजिटल डेस्क | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ‘छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन का होगा आयोजन‘ प्रतिभागी 15 जून 2021 तक कर सकते हैं ऑनलाइन पंजीयन सभी पंजीयनकर्ताओ को मिलिंगे डिजिटल प्रणाम पत्र जिले के प्रथम 100 पंजीयनकर्ता को मिलेगी टीशर्ट धमतरी, 11 जून 2021/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 21 जून 2021 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित होने वाले ‘छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन‘ को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मैराथन के लिए अब तक 40 हजार से अधिक लोगों द्वारा इसमें भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन किया गया है।

इस मैराथन में सम्मिलित होने के लिए प्रतिभागी 15 जून 2021 तक http://jansampark.cg.gov.in/yogwithchhattisgarh/Registration.aspx लिंक पर क्लिक कर पंजीयन कर सकते है। सभी पंजीयनकर्ताओ को डिजिटल प्रणाम पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही जिले के प्रथम 100 पंजीयन को टी-शर्ट प्रदान किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित ‘छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन‘ में भाग लेने हेतु आवेदक को योगासन करते हुए अपना फोटो/वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर हैशटेग #yogwithchhattisgarh के साथ शेयर करना है। इसके अलावा प्रतिभागी अपना फोटो/वीडियो ks internationalyogaday2021@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं। 

Created On :   12 Jun 2021 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story