धमतरी : ग्रामीण क्षेत्र में वृक्षारोपण का हुआ आगाज, झुंझराकसा में रोपे गए 2070 पौधे
By - Bhaskar Hindi |14 July 2020 11:45 AM IST
धमतरी : ग्रामीण क्षेत्र में वृक्षारोपण का हुआ आगाज, झुंझराकसा में रोपे गए 2070 पौधे
डिजिटल डेस्क धमतरी | महिला समूहों के सशक्तिकरण के साथ-साथ आय का अतिरिक्त जरिया मुहैया होगा: विधायक डॉ ध्रुव धमतरी 14जुलाई 2020 नगरी विकासखंड की ग्राम पंचायत झुंझराकसा से आज ग्रामीण क्षेत्र में पौधरोपण का आगाज किया गया, जहां 37एकड़ रिक्त भूमि पर 2070फलदार पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने बतौर मुख्य अतिथि पौधरोपण किया। इसी तरह कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी ने भी आम, कटहल, मुनगा, पपीता, नींबू तथा खम्हार एवं करौंदा जैसी अलग-अलग प्रजाति के पौधे रोपे। आज सुबह ग्राम झुंझराकसा में महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से वृहत पैमाने पर गांव की खाली जमीन पर पौधे लगाए गए। इस अवसर मुख्य अतिथि की आसंदी से विधायक डॉ. ध्रुव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बड़े पैमाने के प्लांटेशन से एक तरफ जहां खाली भूखंड का सदुपयोग होगा, वहीं इसमें समूह के जुड़ाव से ग्रामीणों को आजीविका का सशक्त माध्यम मिल जाएगा। साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा भी मिलेगा। कलेक्टर श्री मौर्य ने अपने उद्बोधन में बताया कि ग्राम झुंझराकसा के 24परिवारों की भर्रीनुमा अनुपयोगी जमीन, जो वन अधिकार पट्टा के तहत मिली है, को विकसित कर उसमें पौधे रोपे जा रहे हैं। इससे जुड़े समूह की महिलाओं को उन्नत उत्पादन के लिए प्रशिक्षण देकर पौधों के बीच में उड़द, मूंग सहित अन्य फसलें भी ली जाएंगी। इससे इन महिला समूहों को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी। उन्होंने यह भी बताया कि कृषि, उद्यानिकी और पंचायत विभाग की विभिन्न मदों के तहत अभिसरण किया जाएगा, इसके लिए अगले 5सालों में इन समूहों को 40लाख रुपए प्रदाय किए जाएंगे, जिससे पौधों की सुरक्षा, खाद निर्माण सहित उत्पादक कार्यों में खर्च किए जाएंगे। इस अवसर पर जनपद पंचायत नगरी की अध्यक्ष श्रीमती मरकाम, स्थानीय सरपंच सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा कृशि विभाग की ओर से पांच किसानों को उड़द बीज मिनी किट तथा स्प्रेयर वितरित किए गए। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन धमतरी कीे विशेश पहल पर आदिवासी विकासखण्ड नगरी के कुल छह ग्रामों के 92वन अधिकार पट्टाधारी कृषकों के 203एकड़ बंजर भूमि का कायाकल्प किया जाएगा। यह कार्य गैर शासकीय संस्था ‘प्रदान‘ की टीम के द्वारा ग्राम गुहाननाला, बांधा, गजकन्हार, दिनकरपुर, झुंझराकसा एवं दौड़ पंडरीपानी में एक पंेच में लगे पट्टाधारियों का चिन्हांकन किया गया है। साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, जिला खनिज न्यास निधि, कृषि, उद्यानिकी एवं क्रेडा विभाग की विभिन्न योजनाओं के अभिसरण से विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। इन पौधों के बड़े होते तक बीच के खाली जमीन में रागी, मक्का, अरहर, उड़द, मूंग की फसलें ली जाएंगी साथ ही ग्रीष्मकालीन सब्जी-भाजी की खेती भी की जाएगी। इन सभी छह ग्रामों के पेंच की फेंसिंग, बोर खनन, सोलर पम्प एवं ड्रिप सिंचाई के लिए जिला खनिज न्यास निधि से 73.41लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। क्रमांक-44/396/सिन्हा
Created On :   14 July 2020 4:38 PM IST
Tags
Next Story