धमतरी : समय-सीमा में गिरदावरी का कार्य पूर्ण करने के लिए पटवारी हल्का मुख्यालय में रहें- कमिश्नर श्री चुरेन्द्र कमिश्नर ने ली वीडियो काॅन्फ्रेसिंग से विभागीय समीक्षा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
धमतरी : समय-सीमा में गिरदावरी का कार्य पूर्ण करने के लिए पटवारी हल्का मुख्यालय में रहें- कमिश्नर श्री चुरेन्द्र कमिश्नर ने ली वीडियो काॅन्फ्रेसिंग से विभागीय समीक्षा

डिजिटल डेस्क, धमतरी। 05 सितंबर 2020 रायपुर संभाग के संभागायुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने आज शाम पांच बजे से वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले के राजस्व, ग्रामीण एवं पंचायत विकास, कृषि तथा शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की। वीडियो काॅन्फ्रेंस में कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने वर्तमान खरीफ फसल के लिए गिरदावरी की शीघ्रता से प्रविष्टि पर जोर देते हुए वास्तविक रकबा का ही सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने गिरदावरी कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए पटवारियों को अपने हल्का मुख्यालय में निवास करने निर्देशित करने के लिए कहा। साथ ही गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए अब तक खरीदे गए गोबर का समय पर प्रसंस्करण करने व उसका गुणवत्तापूर्ण जैविक खाद तैयार करने के लिए गौठान प्रबंधन पर जोर दिया। कमिश्नर ने गौठानों के नियमित निरीक्षण करने तथा अपूर्ण गौठानों को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। आज शाम को आयोजित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में सम्भागायुक्त श्री चुरेन्द्र ने शासकीय भूमि और लोक प्रयोजनों के भूमि में हुए अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी तहसील एवं जनपद कार्यालयों के आंतरिक लेखा परीक्षण रोस्टर के अनुसार वार्षिक कार्यालय निरीक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा विभाग प्रमुखों के द्वारा शासकीय कार्यालयों में बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करते हुए सभी कार्यालयों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा इसके लिए श्रमदान अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालयों को स्मार्ट आॅफिस के रूप में तब्दील करने, एसडीएम एवं तहसील कार्यालय के रिकार्ड रूम को एक माह के भीतर बेहतर ढंग से सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह से ई-कोर्ट के माध्यम से शत-प्रतिशत सुनवाई होगी, अतः इसके लिए राजस्व अधिकारी निर्धारित तिथि के पूर्व अपनी तैयारी पूर्ण कर लें। संभागायुक्त ने राजस्व प्रशासन के सुदृढ़ीकरण पर भी सुझाव देते हुए सभी प्रकार की राजस्व प्राप्तियां एवं वसूली में तेजी लाने, डायवर्सन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों में तेजी लाने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को प्रति सप्ताह विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेने, ग्रामीण सचिवालय और खण्ड स्तर सचिवालय को नियमित रूप से संचालित करने और भू-अभिलेख रिकार्ड और आॅनलाइन साॅफ्टवेयर में मिलान करने के निर्देश दिए। बाढ़ अतिवृष्टि से हुए नुकसान की राहत राशि भी एक सप्ताह के भीतर प्रकरण बनाकर आॅनलाइन भुगतान करने के निर्देश दिए। श्री चुरेन्द्र ने मनरेगा अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्यों को पूर्ण करने तथा मांग के आधार पर नवीन कार्य स्वीकृत करने कहा है। पंचायत की आय का स्त्रोत बढ़ाने के लिए वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण करने, सामुदायिक बाड़ी या ग्राम उपवन के रूप में विकसित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। वी.सी. में जिला पंचायत की सी.ई.ओ. ने कहा कि दिए गए सभी निर्देशों का पालन करने तथा उनके क्रियान्यवन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही। अपर कलेक्टर ने बताया कि जिले में गिरदावरी का 67 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इस पर संभागायुक्त ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए निर्धारित तिथि तक शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन की ओर से जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती नम्रता गांधी, डीएफओ श्री अमिताभ बाजपेयी तथा अपर कलेक्टर श्री डी.के. अग्रवाल उपस्थित थे। साथ ही सभी अनुविभागीय अधिकारी, संबंधित विभाग के अधिकारी तथा राजस्व एवं ग्रामीण एवं पंचायत विभाग के अधिकारीगण वीडियो काॅन्फें्रसिंग के माध्यम से मौजूद रहे। क्रमांक-15/583/सिन्हा

Created On :   6 Oct 2020 1:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story