धमतरी : सामाजिक सुरक्षा और कल्याण के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृत
डिजिटल डेस्क, धमतरी। भखारा तहसील के ग्राम गुजरा निवासी श्री गुलशन तिवारी की ज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर चोट लगने की वजह से चार जनवरी 2020 को मृत्यु हो गई। इसके मद्देनजर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद द्वारा मृतक की पत्नी श्रीमती पुष्पांजली तिवारी को सामाजिक सुरक्षा और कल्याण के तहत 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। क्रमांक-89/1029/इस्मत समाचार बड़ौदा आरसेटी धमतरी में 08 फरवरी से 09 मार्च तक दिया जाएगा ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण बिहान एवं ग्रामीण क्षेत्र की विवाहित महिलाओं से मंगाए गए आवेद बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में आगामी 08 फरवरी से 09 मार्च तक ब्यूटी पार्लर का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण के लिए बिहान एवं ग्रामीण क्षेत्र की केवल विवाहित महिलाओं से आवेदन मंगाए गए हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी से मिली जानकारी के मुताबिक आवासीय युक्त इस प्रशिक्षण में 18 से 45 वर्ष तक की आयु वर्ग की इच्छुक बेरोजगार महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। महिलाएं बीपीएल राशनकार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, चार पासपोर्ट साईज के फोटो, आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा आरसेटी में सम्पर्क कर सकती हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 07722-232153 पर सम्पर्क किया जा सकता है। गौरतलब है कि प्रशिक्षण के दौरान ब्यूटीशियन काॅन्सेप्ट एवं स्कोप आई थ्रेडिंग, मेनीक्योर, पेडीक्योर, थर्मो हर्बल फेशियल, हर्बल फ्रुट्स एवं वेजिटेबल की जानकारी दी जाएगी। साथ ही हर्बल हेयर केयर, बाॅडी मसाज, अरोमाथेरेपी एवं एक्ने ट्रीटमेंट, हर्बल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल, बाॅडी स्पा, अलग-अलग त्वचा के लिए फेसपैक बनाने सहित ब्राइडल दुल्हन मेहंदी और विशेष मौकों के लिए मेकअप एवं ड्रेसिंग इत्यादि की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा ब्यूट पार्लर उद्यमी और उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।
Created On :   30 Jan 2021 2:37 PM IST