- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- देवास
- /
- देवास: कमिश्नर ने वीडियो...
देवास: कमिश्नर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा चैक पोस्ट पर अवैध रेत परिवहन की चैकिंग 24×7 करें
डिजिटल डेस्क, देवास। देवास संभागायुक्त श्री आनंद शर्मा ने आज वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उज्जैन संभाग के सभी जिलो की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, डीएफओ श्री पी.एन. मिश्रा, नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी देवास श्री प्रदीप सोनी, अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ सुश्री शिवानी तरेटिया, अनुविभागीय अधिकारी बागली श्री अरविंद चौहान, अनुविभागीय अधिकारी खातेगांव श्री संतोष तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद श्री नरेन्द्र धुर्वे, डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड़ सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे। कमिश्नर श्री शर्मा ने वीसी में निर्देश दिये कि अवैध रेत परिवहन की चैकिंग के लिए एक टीम बनाई जाये। अवैध रेत परिवहन के लिए चैक पोस्ट बनाकर 24×7 चैकिंग तथा कार्यवाही करे। वैध ठेकेदार की रायल्टी रसीद चैक करके परिवहन करने दे। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिये कि पंजीयन की वसूली, कालोनी के प्लाट का नामांतरण की राशि वसूल करें। राजस्व की शिकायतों का निराकरण करें। कमिश्नर श्री शर्मा ने स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जिलेवार टीकाकरण, अंधत निवारण, मलेरिया, संस्थागत प्रसव, किडनी, केंसर तथा परिवार कल्याण के संबंध में जानकारी ली। कमिश्नर श्री शर्मा ने वीसी में निर्देश दिये कि दो वर्ष से अधिक लम्बित राजस्व मामलों का निराकरण करें। सरकारी जमीन पर कॉलोनी काटी गई उसे मुक्त कराने की कार्यवाही करे। संभाग के सभी जिले आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान जारी रखे। आयुष्मान भारत ‘’निरामयम’’ योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी. सूची में हैं। वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है। वनाधिकार पट्टो के संबंध में निरस्त आवेदनों का पुन: समीक्षा करे। कमिश्नर श्री शर्मा ने भू-माफिया, खनिज, चिटफण्ड कम्पनी की जमीन नीलामी, मिलावट से मुक्ति, अन्न उत्सव, राजस्व वसूली, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा भू-अर्जन कार्यो की समीक्षा भी की।
Created On :   7 Jan 2021 2:10 PM IST