- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- मेयर से की रोड बनाने की मांग,...
मेयर से की रोड बनाने की मांग, उपयंत्री ने कहा- अवैध कालोनी है
डिजिटल डेस्क, कटनी। झमाझम बारिश से रामजानकी वार्ड स्थित पवनपुरी कॉलोनी में पानी भरने की जानकारी जानकारी मिलने पर नगर निगम की महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी बीते दिवस निरीक्षण करने पहुंचीं। स्थानीय नागरिकों ने महापौर से कालोनी में सडक़ निर्माण की मांग रखी। यहां सडक़ नहीं बनने का कारण मे मेयर ने जब क्षेत्रीय उपयंत्री जे.पी.बघेल से जानना चाहा, तब उपयंत्री ने बताया कि पवनपुरी कालोनी अवैध है। उपयंत्री बघेल ने बताया गया कि कॉलोनी अवैध होने के कारण विकास कार्य कराने में परेशानियों हो रही है। जिसपर महापौर श्रीमती सूरी द्वारा कॉलोनी के वैधीकरण की प्रक्रिया में नियमानुसार उक्त कॉलोनी का नाम जोड़ते हुए अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पानी निकासी, प्रकाश व्यवस्था के निर्देश
महापौर ने सिद्धार्थ बाल निकेतन गली में जेसीबी के माध्यम से कच्ची नाली बनाकर पानी निकासी की व्यवस्था करने, तुलसी गार्डन पहुंच मार्ग में डस्ट डलवाकर आवागमन दुरुस्त करने तथा अवैध अतिक्रमण हटाने, आवश्यकतानुसारविद्युत पोल में प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।
Created On :   26 Aug 2022 4:59 PM IST