बोरवेल में फंसे मासूम की मौत, सीएम ने जताया शोक, पीडि़त परिवार को 5 लाख रुपए देने की घोषणा

Death of innocent trapped in borewell, CM expressed grief, announced 5 lakh rupees to the victims family
बोरवेल में फंसे मासूम की मौत, सीएम ने जताया शोक, पीडि़त परिवार को 5 लाख रुपए देने की घोषणा
बोरवेल में फंसे मासूम की मौत, सीएम ने जताया शोक, पीडि़त परिवार को 5 लाख रुपए देने की घोषणा


डिजिटल डेस्क टीकमगढ़/ निवाड़ी। बोरवेल में फंसे मासूम को निकालने का रेस्क्यू हुआ पूरा हो गया, लेकिन बोर में फंसे मासूम को बचाया नहीं जा सका है। मासूम को एम्बुलेंस 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी लाया गया, जहां जिला चिकित्सालय की टीम ने प्रहलाद को किया मृत घोषित कर दिया। वहीं सीएम ने घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही पीडि़त परिवार को 5 लाख रुपए राशि देने की घोषणा भी की है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे अत्यंत दु:ख है की निवाड़ी के सैतपुरा गांव में अपने खेत के बोरवेल में गिरे मासूम प्रहलाद को 90 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी बचा नहीं पाए। एसडीआरएफ़, एनडीआरएफ़, और अन्य विशेषज्ञों की टीम ने दिन-रात मेहनत की लेकिन अंत में आज सुबह 3 बजे बेटे का मृत शरीर निकाला गया। दु:ख की इस घड़ी में, मैं एवं पूरा प्रदेश प्रहलाद के परिवार के साथ खड़ा है और मासूम बेटे की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है। सरकार द्वारा प्रहलाद के परिवार को 5 लाख का मुआवज़ा दिया जा रहा है एवं उनके खेत में एक नया बोरवेल भी बनाया जाएगा। मैं उन सभी से करबद्ध प्रार्थना करता हूँ की जो भी अपने यहाँ बोरवेल बना रहे है, वो बोर को किसी भी समय खुला न छोड़े। पहले भी ऐसे अकस्मात में बहुत से मासूम अपने जीवन गंवा चूके है। आप सब भी कहीं अगर अपने आस-पास बोरवेल बन रहे हो तो उसे मज़बूती से ढँकने का प्रबंध करे और करवाये।

Created On :   8 Nov 2020 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story