- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- माजलगांव
- /
- झूला झूलते वक्त अचानक जमीन पर गिरा...
झूला झूलते वक्त अचानक जमीन पर गिरा और सांस नहीं लौटी
डिजिटल डेस्क, माजलगांव। खेल-खेल में 15 साल के किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वो पेड़ पर लगा झूला झूल रहा था और अपने आप में मस्त था, इसी बीच अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वो झूले से स्लिप होकर सीधे नीचे आ गिरा। जमीन पर गिरने के बाद उसे अंदरूनी चोट लगी, जो शायद काफी गंभीर थी। चोट लगते सार ही स्वप्निल होनमाने बेहोश हो गया था। परिजन ने जैसे ही उसे बेहोशी की हालत में नीचे गिरा पड़ा देखा, उठाकर तुरंत अस्पताल ले गए। जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने स्वप्निल को मृत घोषित कर दिया। स्वप्निल के चचेरे भाई गणेश होनमाने ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया।
जलाशय में लापता युवक का शव मिला
इसके अलावा इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब घर से लापता 30 वर्षीय युवक का शव जलाशय में मिला। जानकारी के अनुसार कपिल परमेश्वर उगले की उम्र 30 साल है, वो चिंचगव्हाण का रहने वाला था, वो अपने परिजन को बिना बताए घर से निकला था। उसके परेशान परिजन ने थाने में लापता होने का मामला दर्ज कराया था, कुछ लोगों ने जलाशय में शव देखा तो पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लापता युवक के परिजन को मौके पर बुलाया। इस दौरान परिजन ने शव पहचान लिया। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजन के हावाले किया गया। मृतक के भाई दीपक परमेश्वर उगले की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Created On :   17 Aug 2021 4:49 PM IST