दंतेवाड़ा : जिला प्रशासन की संवेदनशीलता- सभी बच्चों के भविष्य बनाने का उठाया बीड़ा : स्वयं कलेक्टर श्री दीपक सोनी कर रहे सतत् निरीक्षण सम्हाली पूरी बागडोर
डिजिटल डेस्क, दंतेवाड़ा। बच्चों व पालकों की मंशानुसार से होगा उनका बेहतर क्षेत्र में प्रवेश, दंतेवाड़ा 1 दिसम्बर 2020 दंतेवाड़ा के उन 27 होनहार बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं होगा जिन्होंने नीट क्वालिफाई करने के बाद सर्वर डाउन होने तथा अन्य तकनीकी कारणों से काउंसिलिंग के लिए समय पर पंजीयन नहीं कराया था, ऐसे सभी 27 बच्चों का भविष्य संवारने का जिम्मा जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने उठाया है, नीट क्वालीफाई बच्चों के द्वारा सर्वर डाउन होने तथा अन्य तकनीकी कारणों से कांउसिलिंग के लिए समय पर पंजीयन नहीं कराने का मामला जैसे ही जिला प्रशासन के संज्ञान में आया कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बच्चों के भविष्य की अहमियत को समझते हुए बच्चों व पालकों से मुलाकात करने बैठक आहूत की साथ ही तत्काल कोचिंग के काउंसलर को नौकरी से हटा दिया। बैठक के बाद बच्चों एवं पालकों की मंशानुसार बच्चों का चिकित्सीय सेवा, आयुष, वेटनरी या अन्य चिकित्सा पद्धति में प्रवेश कराने का निर्णय लिया है। पालकों एवं बच्चों ने लिखित में अपनी मंशा बता दी है उसी के अनुसार आगे की कारवाई की जा रही है। बता दें 27 बच्चों में से प्रथम काउंसिलिंग में 2 बच्चों ने एम. बी. बी. एस. के लिए क्वालीफाई कर सकते थे । 2 बच्चों का रजिस्ट्रेशन सर्वर डाउन होने के कारण नहीं हो सका था और 2 ने ई डबल्यू एस में रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके अलावा अन्य बच्चों के नम्बर आयुष एवं वेटनरी या अन्य के लायक ही आए हैं अतः उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है वे अभी भी उन क्षेत्रों में प्रवेश ले सकते हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने तत्काल बच्चों के पालकों से बातचीत कर उनकी मंशा जान उक्त निर्णय लिया। कलेक्टर श्री सोनी ने की बच्चों और पालकों से बातचीत कर बढ़ाया विश्वासः- डॉक्टर बनने का ख्वाब देखना, तैयारी करना और परीक्षा देकर सफल होने एक बेहद की कठिन रास्ता है और अगर दंतेवाड़ा जैसे बीहड़ के बच्चे इस कठिन रास्तों को पार कर मंजिल तक पहुंचने से जरा से चूक जाए तो निश्चित तौर पर मन विचलित हो जाता है, मगर जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने ना केवल ऐसे बच्चों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया बल्कि बच्चों के पालकों से भी बातचीत कर उनके मन में विश्वास जगाया, कलेक्टर श्री सोनी ने सभी बच्चों और पालकों से बातचीत कर इस बात का भरोसा दिलाया की जिला प्रशासन हर स्थिति में बच्चों की भविष्य संवार कर रहेगा।
Created On :   3 Dec 2020 2:59 PM IST